भोजपुरःजिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बड़हरा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. दुर्घटना की जानकारी होने पर गुस्साए लोगों ने आरा-छपरा मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और किसी तरीके से समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
इसे भी पढ़ें-वर्तवलिया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, एक की मौत तीन घायल
दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
जानकारी के अनुसार बबुरा से अपने गांव सेमरा जाने के दौरान कृष्णा राय को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
घटना के बाद नाराज लोगों ने मौके पर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. हादसे और जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बड़हरा थाने की पुलिस लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया. इस दौरान आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और लोग घंटों जाम में फंसे रहे.