बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: बुजुर्ग को बचाने में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती - भोजपुर में बुजुर्ग के बचाने के चक्कर में मौत

आरा में स्टेट बैंक के समीप एक बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक और एक युवती घायल हो गई.

raw
raw

By

Published : May 26, 2021, 3:00 PM IST

भोजपुर: कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा- पटना मुख्य मार्ग पर स्टेट बैंक के समीप सड़क पार कर रहे वृद्ध को बचाने के चक्कर में बाइक सवार एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे एक युवक और मृतक की बहन जख्मी हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-सारण: पुल से नीचे गिरी स्कॉर्पियो, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

दूसरे को बचाने में गई जान
मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर निवासी गौरीशंकर प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार अपने दोस्त आशीष कुमार व अपनी 16 वर्षीय बहन मोना कुमारी के साथ आरा से कोईलवर अपने घर लौट रहा था.

ये भी पढ़ें-सारण: बोलेरो ने बाइक सवार को मारी ठोकर, 2 घायल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इसी दौरान कोईलवर स्टेट बैंक के समीप सड़क पार कर रहे वृद्ध को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें बाइक पर बैठे नीरज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चालक व मृतक की बहन जख्मी हो गये. जिनका इलाज कोईलवर पीएससी में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details