भोजपुर: जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. इन अपराधियों को पुलिस प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है. जिले के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मुहल्ले में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी.
भोजपुर: बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौत के बाद इलाक में दहशत - shot dead young man
जिल में बेखौफ बाईक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से टाउन थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
![भोजपुर: बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौत के बाद इलाक में दहशत bike-ridden criminals killed a young man in bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7534196-410-7534196-1591631547479.jpg)
युवक की गोली मारकर हत्या से तनाव का माहौल
मृतक की पहचान गौसगंज गांव निवासी 36 साल के मिथुन पासवान के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद से टाउन थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
जांच में जुटी पुलिस
इस हत्याकांड की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई. वहीं, सदर एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी करेगी.