भोजपुर:जिले के न्यू पुलिस लाइन में शनिवार को ट्रेनिंग प्राप्त बिहार पुलिस के जवानों का पासिंग आउट परेड हुआ. इसमें बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मुख्य अतिथि रहे. इस अवसर पर शाहाबाद रेंज के डीआईजी पी. कन्नन, एसपी सुशील कुमार, एएसपी अमरीश राहुल, एएसपी, नितिन कुमार, पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभी अधिकारी सहित जवानों के परिजन मौजूद रहे.
नए जवानों को DGP का मंत्र- कमजोर और शोषित की रक्षा के लिए उठे आपका डंडा
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जवानों से कहा कि आप बिहार की 12 करोड़ जनता की सेवा के लिए योगदान करने जा रहे हैं. साथ ही एक नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं. आप ईमानदारी से काम करें.
डीजीपी ने जवानों को दी नसीहत
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जवानों से कहा कि आप बिहार की 12 करोड़ जनता की सेवा के लिए योगदान करने जा रहे हैं. साथ ही एक नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिपाही मामूली नहीं हैं, बल्कि वे पुलिस विभाग की नींव हैं. नींव कमजोर होगी तो मकान मजबूत नहीं हो सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आप ईमानदारी से काम करें. वर्दी पहनने के बाद आप का डंडा कमजोर, शोषित और दलितों पर नहीं उठे. हमेशा आपकी भावना सेवा की हो.
215 दिन तक चली जवानों की ट्रेनिंग
बता दें कि पुलिस लाइन में 364 जवान ट्रेनिंग ले रहे थे. इनमें रेल पुलिस और जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. इन प्रशिक्षुओं में 8 जिले के प्रशिक्षु जवान और 4 रेल जिले के प्रशिक्षु जवान शामिल थे. इनका प्रशिक्षण 24 सितम्बर 2018 को शुरू हुआ था. यह प्रशिक्षण 215 दिन चला. समारोह के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त जवानों ने टोपी और कंधे पर बैच लगाया गया. इसके बाद जवानों को देश की रक्षा की शपथ दिलाई गई.