भोजपुर: जिले के 7 विधानसभा सीटों पर बुधवार की सुबह 7 बजे से मददान जारी है. हालांकि जिले के कई विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम की गड़बड़ी और अधिकारियों की लापरवाही के कारण मतदान देर से शुरू हुआ. जिले के 98 प्रत्याशियों का 2118504 मददाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे.
संदेश विधानसभा क्षेत्र के धंधिया बूथ संख्या 145 पर समाचार कवर करने पहुंचे ईटीवी भारत के संवाददाता से ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ने परिसर में न्यूज़ कवर करने से रोक दिया. बाद में जोनल मजिस्ट्रेट ने अधिकारी को समझाया, उसके बाद अधिकारी ने न्यूज़ कवर करने दिया .
शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी जिले में 10 बजे तक मतदान प्रतिशत 10% थी. 52 महिला बूथ और प्रत्येक विधानसभा में 1 आदर्श बूथ बनाया गया है. जहां जिले में 3050 बूथ हैं. उनमें से करीब 1500 सेंसेटिव बूथ हैं. चुनाव को लेकर जिले में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
जिले के सभी बूथों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है .वही ऐसे लोग जो बिना मास्क के मतदान करने आ रहे हैं, उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है. ईटीवी भारत भी लोगो से अपील करता है कि लोकतंत्र के इस पर्व में आप भी अपने घरों से निकलकर वोट अवश्य करें.