भोजपुरः बिहार के भोजपुरमें चोरी (theft in Bhojpur) का एक बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहे कि चोरों ने एक एनआरआई के घर से ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान और आभूषण पर हाथ साफ कर लिया. जानकारी मिली है कि एनआरआई के घर से चोरों ने 12 लाख के हीरे और सोने के गहने समेट कर ले गए. साथ ही चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. घटना नगर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव की बताई गई है...
भोजपुर में NRI के घर चोरों का उत्पात..12 लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ - भोजपुर में एनआरआई के घर में बड़ी चोरी
भोजपुर में चोरी की एक बड़ी घटना की सूचना मिल रही है. एक एनआरआई के घर से ताला तोड़कर लाखों रुपये के महंगे सामन और आभूषण की चोरी कर ली गई है.
![भोजपुर में NRI के घर चोरों का उत्पात..12 लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ भोजपुर में चोरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16149317-thumbnail-3x2-chori.jpg)
भोजपुर में चोरी
अपडेट्स जारी..