बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pawan Singh Divorce: क्यों ले रही हैं तलाक? बोलीं पत्नी ज्योति- 'आप पवन सिंह से करिए सवाल' - Bhojpur News

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) के वकील ने बताया कि भोजपुरी स्टार शादी के बाद से अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते थे. वे उनसे मारपीट करते थे. गाली-गलौच किया करते थे. शादी के बाद पवन सिंह ने दो बार पत्नी का गर्भपात कराया था.

पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से मांगा तलाक
पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से मांगा तलाक

By

Published : Apr 28, 2022, 3:38 PM IST

आरा:भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Star Pawan Singh) ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है. आरा व्यवहार न्यायालय (Arrah Civil Court) में उनकी ओर से दायर अर्जी पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होनी थी. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) इस सिलसिले में फैमिली कोर्ट पहुंची थीं, लेकिन पवन सिंह कोर्ट नहीं पहुंचे. जिसके बाद जज ने दोनों पति-पत्नी को 26 मई को पेश होने के लिए कहा है. इस बीच पत्रकारों के सवालों पर ज्योति ने कहा कि तलाक के बारे में मुझसे क्या पूछ रहे हैं, पवन से पूछिये.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने दी तलाक की अर्जी, ज्योति पहुंचीं आरा फैमिली कोर्ट

'आप पवन सिंह से करिए सवाल':फैमिली कोर्ट पहुंचीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह से पत्रकार लगातार सवाल करते रहे लेकिन वह खुलकर कुछ भी बोलने से बचतीं रहीं. तमाम सवालों को टालती रहीं. हालांकि जब पत्रकार ने पूछा कि किस वजह से आप कोर्ट आईं हैं? क्यों आप लोगों के बीच तलाक होने जा रहा है? इस सवाल पर बिफरते हुए ज्योति ने कहा, 'मुझसे पहले पवन सिंह से पूछिये, वही बताएंगे.'

पत्नी को प्रताड़ित करते थे पवन सिंह:कैमरे के सामने भले ही ज्योति तलाक के कारणों को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताने से बचती रहीं लेकिन खबर है कि ज्योति सिंह ने भोजपुरी सुपर स्टार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं, स पवन सिंह की पत्नी के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया, 'सुपरस्टार और उनकी पत्नी के बीच नहीं पट रही है. दोनों के बीच विवाद होते रहता है. इसी विवाद को लेकर तलाक की अर्जी दी गई है. पवन सिंह शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते थे. वे उनसे मारपीट करते थे. गाली गलौच किया करते थे. शादी के बाद पवन सिंह ने दो बार पत्नी का गर्भपात कराया था.'

2018 में हुई थी पवन-ज्योति की शादी:बता दें कि पहली पत्नी के सुसाइड के बाद पवन सिंह ज्योति सिंह साल 2018 में शादी की थी. पवन सिंह की पहली पत्नी का नाम नीलम था. शादी के 6 महीने बाद ही नीलम ने सुसाइड कर लिया था. कहा जाता है कि वह अकेलेपन से जूझ रही थीं क्योंकि पवन सिंह अपनी शूटिंग में बिजी रहते थे.इसके बाद पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से शादी की. दूसरी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थीं. दूसरी पत्नी ज्योति सिंह लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. शादी के बाद ज्योति और पवन की बहुत कम या ना के बराबर तस्वीरें ही सामने आईं और अब दूसरी पत्नी से भी तलाक की नौबत आ गई है.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का खेसारी को खुला चैलेंज- 'अखाड़ा छोड़S.. हरमोनियम लेकर आवS.. पता चल जाई'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details