बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा कोर्ट में बोले पवन सिंह- तलाक चाहिए, ज्योति के साथ नहीं रहना - Bihar News

पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से भी तलाक (Pawan Singh Divorce) मांग रहे हैं. पवन सिंह ने आरा व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट (Arrah Civil Court) में अपनी पत्नी से तलाक के लिए आवेदन किया है. ऐसे में साफ है कि दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है. उनकी शादीशुदा जिंदगी तनाव के बीच गुजर रही है. पढ़ें पूरी खबर

पवन सिंह और ज्योति सिंह
पवन सिंह और ज्योति सिंह

By

Published : May 26, 2022, 3:14 PM IST

Updated : May 26, 2022, 5:44 PM IST

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के रुप में चर्चित पवन सिंह (Bhojpuri Super Star Pawan Singh) गुरुवार को आरा के फैमली कोर्ट पहुंचे. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) भी कोर्ट में मौजूद थी. बताया जाता है कि करीब 20 से 25 मिनट तक कोर्ट में दोनों ने अपनी बात रखी. पवन सिंह के वकील के मुताबिक, पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने एक दूसरे के साथ रहने से मना कर दिया.

'तलाक चाहिए, ज्योति के साथ नहीं रहना' :बताया जाता है कि आरा फैमिली कोर्ट में आज तलाक की अर्जी (Pawan Singh And Jyoti Singh Divorce Case) पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान बंद कमरे में करीब 20 से 25 मिनट जज ने दोनों से बात की. इस दौरान जज ने दोनों को तलाक से पहले समझने और जानने के लिए थोड़ा वक्त देने की बात कही. लेकिन दोनों तलाक पर अड़े रहे. पवन सिंह के वकील के मुताबिक, पवन सिंह ने जज के सामने ज्योति सिंह के साथ रहने से इंकार कर दिया. वहीं ज्योति सिंह ने भी पवन सिंह के साथ न रहने की बात कहते हुए तलाक की मांग की.

देखें रिपोर्ट.

जज ने कहा, 'कुछ दिन का लीजिये समय' :इसके बाद जज ने पवन सिंह (Pawan Singh in Arrah Court) और ज्योति सिंह दोनों की बात सुनते हुए दोनों को आपस में समझने जानने के लिए कुछ दिनों का वक्त दिया. जज ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष साथ रहने को लेकर नहीं माने. इसके बाद फैमिली कोर्ट के जज ने कोई तारीख फिलहाल नहीं दी और दोनों को करीब 25 मिनट तक सुनने के बाद वापस लौटा दिया.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने दी तलाक की अर्जी, ज्योति पहुंचीं आरा फैमिली कोर्ट

पवन सिंह को देखने के लिए उमड़ी भीड़ : वहीं, बलिया से आये ज्योति सिंह के स्थानीय वकील ने मीडिया से बातचीत के दौरान आज हुई बातचीत के बारे में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. पवन सिंह के वकील ने बताया की दोनों की बात सुन फैमिली कोर्ट के जज ने दोनों को कुछ दिनों का समय देते हुए वन टाइम सेटलमेंट और उसके बाद तलाक लेने की बात कही. इस बीच, भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के आरा कोर्ट में हाजिर होने की सूचना पर अदालत के भीतर लोगों की काफी भीड़ लगी रही.

''जज ने दोनों पक्षों को अकेले में बुलाया. दोनों को सुना. इसके बाद अदालत ने दोनों को अगली तारीख में आने के लिए कहा. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के साथ रहने से मना कर दिया. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को सुनने के बाद समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने.''- अखिलेश कुमार सिंह, ज्योति सिंह के वकील

पवन सिंह पर ज्योति सिंह ने लगाए गंभीर आरोप:पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने अपने पति पर दो-दो बार गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. पवन सिंह की पत्नी के अधिवक्ता विष्णुधर पांडेय की माने तो पवन सिंह शादी के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते थे. उनके साथ मारपीट के साथ गाली-गलौज भी करते हैं. इस वजह से उनके वैवाहिक जीवन में कटुता आई. इससे पहले सुनवाई में ज्योति सिंह ने आरा फैमिली कोर्ट में अंतरिम भरण-पोषण की न्यायालय से मांग की थी.

2018 में हुई थी पवन-ज्योति की शादी:पहली पत्नी के सुसाइड के बाद पवन सिंह ज्योति सिंह साल 2018 में शादी की थी. पवन सिंह की पहली पत्नी का नाम नीलम था. शादी के 6 महीने बाद ही नीलम ने सुसाइड कर लिया था. कहा जाता है कि वह अकेलेपन से जूझ रही थीं क्योंकि पवन सिंह अपनी शूटिंग में बिजी रहते थे.इसके बाद पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से शादी की. दूसरी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थीं. दूसरी पत्नी ज्योति सिंह लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. शादी के बाद ज्योति और पवन की बहुत कम या ना के बराबर तस्वीरें ही सामने आईं और अब दूसरी पत्नी से भी तलाक की नौबत आ गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 26, 2022, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details