भोजपुर: कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर के लोगों में भय का माहौल है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. देश में लॉक डाउन है. ऐसे में हर जगह लोगों के बीच इसका पालन करने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में भोजपुरी गायक छोटू छलिया ने अपने गीतों के माध्यम से जिले के सनदिया स्थित अपने आवास से लॉक डाउन का पालन करते हुए लोगों को जागरूक किया.
भोजपुरी गायक छोटू छलिया ने अपने गाने के जरिए कोरोना वायरस से बचाव का दिया संदेश
लाकडॉउन के दौरान भोजपुरी गायक छोटू छलिया ने गीत गाकर लोगों से घर में रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस का भी पालन करने की बात कही है.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
गायक छोटू छलिया ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक महामारी है. इससे बचने का एक ही उपाय है लॉकडाउन का पालन करें और अपने-अपने घरों में रहें. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें. साथ प्रयास करें कि घर से बाहर न निकलें और लोगों को भी बताएं कि सरकार ने जो लॉकडाउन घोषित किया है, वह हमारे हित में है.
3 मई तक बढ़ा दी गई लॉकडाउन की अवधि
देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर, प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो. सरकार की ओर से कल बुधवार को गाइडलाइन जारी की जाएगी. इस गाइडलाइन में कुछ सेक्टर को सशर्त छूट दी जा सकती है.