भोजपुर: बिहार के भोजपुर में अपराध (crime in bhojpur) थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओ से आम आदमी परेशान है. जिले में पिछले 13 दिनों में 10 हत्या के बाद लोग दहशत में है. ताजा मामला संदेश थाना क्षेत्र सलेमपुर के पास का है. जहां मनचले अपराधियों ने नर्तकी और भोजपुरी गायक सह नाच संचालक को गोली मार (Bhojpuri singer and dancer shot and injured) दी.
ये भी पढ़ें-भोजपुर: नाच के दौरान उठे विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
डांस की फरमाईश नहीं पूर की तो मार दी गोली:भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अहपुरवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रणवीर साह के पुत्र के बर्थडे पार्टी में नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. जहां पर कुछ असामाजिक तत्त्व नाच देखने पहुंचे थे. उनलोगों द्वारा नर्तकियों को फरमाईश कर जबरन नचवाया जा रहा था. जिसका विरोध डांसर और संचालक के द्वारा किया गया. जिसके बाद थोड़ी-बहुत बहस के बाद मामला शांत हो गया. फिर नाच खत्म होने के बाद जब सब लोग वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में 5 की संख्या में हथियारबंद लड़के डांसर के साथ जबरदस्ती और गाली-गलौज करने लगे. जिसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दिया. वहीं बीच बचाव करने पहुंचे संचालक मुकेश यादव को भी गोली लग गई.
भोजपुरी गायक और नर्तकी को गोली मारकर किया जख्मी मौके पर पहुंची पुलिस:घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर के संदेश थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां से पुलिस को दो खोखा बरामद हुआ. वहीं सभी आरोपी समेत पंचायत समिति सदस्य रणवीर साह घर से फरार है. फिलहाल दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घायल डांसर नीलू उड़ीसा के भुवनेश्वर की रहने वाली है. वहीं भोजपुरी गायक सह संचालक पटना जिला के धनरुआ के मूल निवासी है लेकिन पिछले 10 साल से वो भोजपुर के संदेश में रह रहे है.
ये भी पढ़ें-बेतिया में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, हालत नाजुक