भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह भोजपुरः भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह पत्नी से तलाक मामले में बिहार के आरा कोर्ट पहुंचे. हालांकि बुधवार की सुनवाई में दोनों के बीच सेटलमेंट नहीं हो पाया है. कोर्ट की ओर से सुनवाई की अगली तारीख तय की गई है. इस दौरान उनकी पत्नी ज्योति भी कोर्ट पहुंचीं. बता दें कि पवन सिंह ने कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक (Pawan Singh Jyoti Singh Divorce) के लिए अर्जी डाली थी. इस मामले में पत्नी ने कंपनसेशन के तौर पर 8 करोड़ रुपए की डिमांड की थी. इसी मामले में सुनवाई चल रही है.
यह भी पढ़ेंःPawan Singh Divorce: पवन सिंह लेंगे तलाक, पत्नी का आरोप- 2 बार कराया अबॉर्शन
आरा कोर्ट पहुंचे पवन सिंहः बुधवार को पवन सिंह और उनकी पत्नी दोनों कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट ने सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख तय की थी. सुनवाई के दौरान सेटलमेंट को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. पवन सिंह अपनी ओर से सेटेलमेंट के लिए तैयार हैं, लेकिन दूसरा पक्ष ज्योति सिंह सेटलमेंट के लिए कोर्ट से समय मांगी है.
घंटों काउंसलिंग का कोई फायदा नहींः बुधवार को फैमली कोर्ट में घंटों बातचीत कर काउंसलिंग करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों ओर से बात नहीं बनी. पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने बताया कि हमारा पक्ष तलाक के लिए अर्जी दी है. उन्हें साथ नहीं रहना है. एक बार कंपनसेशन के देने के लिए तैयार हैं. वकील ने कहा कि दूसरे पक्ष की मंशा ठीक नहीं है. न साथ रहना चाहते हैं और न ही सेटेलमेंट कर रहे हैं.
नहीं हो पाया फैसलाः इधर, ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय का कहना है कि मेरा पक्ष यानी ज्योति सिंह पर अत्याचार किया गया, बावजूद वो साथ रहने के लिए तैयार हैं. साथ नहीं रखना है तो 8 करोड़ कंपनसेशन के रूप में दें ताकि ज्योति गुजारा हो सके. पवन सिंह का पक्ष किसी शहर में एक मकान और सिर्फ पढ़ाई का खर्च देने की बात कर रहे, जिसे ज्योति के पिता ने खारिज कर दिया है. बुधवार को कोई फैसला नहीं हो पाया है.
2018 में हुई थी शादीः पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की है. 2018 में यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति से उनकी शादी हुई थी. पहली पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. अभी ज्योति सिंह बीते कई महीने से अपने मायके में रह रही हैं. पवन सिंह अपने पैतृक गांव आरा के जोकहरी से बारात लेकर गए थे. अब रिश्तों में खटास के बाद बात कोर्ट तक पहुंच गई है. पवन सिंह ने तलाक के लिए अर्जी डाली थी. वहीं पत्नी ने पवन सिंह पर अबॉर्शन कराने का आरोप लगाई है.