बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टॉर्चर, अबॉर्शन.. और तलाक, पवन सिंह की पत्नी के आरोपों में कितनी है सच्चाई? - Bhojpuri Star Pawan Singh Divorce

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है. उन्होंने आरा व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट में तलाक (Pawan Singh Divorce) की अर्जी दी है. पत्नी ज्योति सिंह की माने तो पवन सिं उनसे मारपीट और गाली गलौच करते थे. कहा जाता है कि पवन सिंह की पहली पत्नी ने जहां उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते आत्महत्या कर ली थी. अब वहीं दूसरी शादी भी टूट रही है. पढ़ें पूरी खबर

पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह
पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह

By

Published : Apr 29, 2022, 3:58 PM IST

आरा: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने तलाक (Bhojpuri Actor Pawan Singh Divorce) के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई है. उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति से तलाक मांगा है. भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके चाहने वालों के लिए भी ये चौंकाने वाली खबर है. लेकिन, इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर दोनों के रिश्तों को किसकी नजर गई. आखिर क्या हुआ कि नौबत तलाक तक पहुंच गई.

पढ़ें : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने दी तलाक की अर्जी, ज्योति पहुंचीं आरा फैमिली कोर्ट

बताया जाता है कि आरा फैमिली कोर्ट में पवन सिंह ने पत्‍नी ज्‍योति सिंह से तलाक (Pawan Singh wife Jyoti Singh) के लिए अर्जी दाखिल की थी. गुरुवार को फैमिली कोर्ट में केस की तारीख थी. जिसमें पवन सिंह तो नहीं पहुंचे लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह कोर्ट पहुंची थी. इस दौरान जब ज्योति से तलाक को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि 'पवन सिंह से पूछिए.' इस मामले में दोनों पक्ष ने बताया कि आखिर पवन सिंह ने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट का रुख क्यों किया है.

पवन सिंह के वकील सुदामा सिंहबताया कि, ''पवन सिंह के तरफ से तलाक का अर्जी दिया गया है. ज्योति देवी के पिता के निवेदन पर 2019 में पवन सिंह ने अपनी पत्नी को मान-सम्मान पूर्वक भेज दिया. सारा जेवर भी पवन सिंह ने भेज दिया. इसके बाद किसी तरह की बातचीत उन्होंने पवन सिंह से नहीं की. पवन सिंह के तरफ से कई बार कोशिश की गई, लेकिन ज्योति सिंह हमेशा इंकार करती रही. इसके बाद हमारी तरफ (पवन सिंह) से कहा गया कि ठीक है संयुक्त आवेदन दे दीजिए, तलाक हो जाएगा. उन्होंने (ज्योति सिंह) कहा कि ठीक है तैयार कर लीजिए. आवेदन तैयार करने के बाद जब हस्ताक्षर करने के लिए गया तो उन्होंने इंकार कर दिया. तब पवन सिंह की तरफ से कोर्ट में तलाक की अर्जी दी गई.''

ये भी पढ़ें - Pawan Singh Divorce: पवन सिंह लेंगे तलाक, पत्नी का आरोप- 2 बार कराया अबॉर्शन

पत्नी ने मांगे तीन लाख प्रतिमाह : पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने आगे कहा कि, ''तलाक के आवेदन में हमने कहा है कि विचारधारा में अंतर होने की वजह से दांपत्य जीवन में परेशान हो रही है. कल उनकी पत्नी कोर्ट में उपस्थित थी. लेकिन उन्होंने तलाक संबंधित अर्जी पर कोई जवाब नहीं दिया. वो (ज्योति सिंह) अंतरिम राहत के लिए तीन लाख रुपये की मांग कर रही है. जिससे यह जाहिर हो रहा है कि उनकी मंशा आर्थिक रुप से मदद लेकर अपने माता-पिता भाई बहन का भरण पोषण करना है.''

'' ज्योति सिंह ने कोर्ट में गलत आरोप लगा कर बयान दिया कि पवन सिंह ने दो तीन बार अबॉर्शन कराया है. अगर ज्योति सिंह इसका कोई सबूत देती है तो पवन सिंह किसी भी सजा के लिए तैयार है. सभी आरोप बेबुनियाद है. इससे बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 26 मई को दोनों पक्षों को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा है. '' - सुदामा सिंह, पवन सिंह के वकील

''सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच नहीं पट रही है. दोनों के बीच विवाद होते रहता है. इसी विवाद को लेकर तलाक की अर्जी दी गई है. पवन सिंह शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते थे. वे उनसे मारपीट करते थे. गाली-गलौच और बुरा व्यवहार भी करते हैं. इतना ही नहीं शादी के बाद पवन सिंह ने ज्योति का दो बार गर्भपात भी कराया था.'' - विष्णुधर पांडेय, ज्योति सिंह के वकील

2018 में हुई थी पवन सिंह और ज्योति की शादी :बता दें कि पहली पत्नी के सुसाइड के बाद पवन सिंह ज्योति सिंह साल 2018 में शादी की थी. पवन सिंह की पहली पत्नी का नाम नीलम था. शादी के 6 महीने बाद ही नीलम ने सुसाइड कर लिया था. कहा जाता है कि वह अकेलेपन से जूझ रही थीं क्योंकि पवन सिंह अपनी शूटिंग में बिजी रहते थे. इसके बाद पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से शादी की. दूसरी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थीं. दूसरी पत्नी ज्योति सिंह लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. शादी के बाद ज्योति और पवन की बहुत कम या ना के बराबर तस्वीरें ही सामने आईं और अब दूसरी पत्नी से भी तलाक की नौबत आ गई है.

ये भी पढ़ेंःभोजपुरी स्टार एक्टर पवन सिंह की दरियादिली : दिव्यांग फैन को गिफ्ट किया महंगा फोन, घर में खिलाया खाना

अब तलाक लेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह : भोजपुरी के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह ने बिहार के आरा फैमिली कोर्ट में पत्‍नी ज्‍योति सिंह से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है. गुरुवार को फैमिली कोर्ट में पवन सिंह की तारीख थी. जिसमें वे तो नहीं पहुंचे लेकिन पत्नी आई थी. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details