आरा: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने तलाक (Bhojpuri Actor Pawan Singh Divorce) के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई है. उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति से तलाक मांगा है. भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके चाहने वालों के लिए भी ये चौंकाने वाली खबर है. लेकिन, इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर दोनों के रिश्तों को किसकी नजर गई. आखिर क्या हुआ कि नौबत तलाक तक पहुंच गई.
पढ़ें : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने दी तलाक की अर्जी, ज्योति पहुंचीं आरा फैमिली कोर्ट
बताया जाता है कि आरा फैमिली कोर्ट में पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से तलाक (Pawan Singh wife Jyoti Singh) के लिए अर्जी दाखिल की थी. गुरुवार को फैमिली कोर्ट में केस की तारीख थी. जिसमें पवन सिंह तो नहीं पहुंचे लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह कोर्ट पहुंची थी. इस दौरान जब ज्योति से तलाक को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि 'पवन सिंह से पूछिए.' इस मामले में दोनों पक्ष ने बताया कि आखिर पवन सिंह ने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट का रुख क्यों किया है.
पवन सिंह के वकील सुदामा सिंहबताया कि, ''पवन सिंह के तरफ से तलाक का अर्जी दिया गया है. ज्योति देवी के पिता के निवेदन पर 2019 में पवन सिंह ने अपनी पत्नी को मान-सम्मान पूर्वक भेज दिया. सारा जेवर भी पवन सिंह ने भेज दिया. इसके बाद किसी तरह की बातचीत उन्होंने पवन सिंह से नहीं की. पवन सिंह के तरफ से कई बार कोशिश की गई, लेकिन ज्योति सिंह हमेशा इंकार करती रही. इसके बाद हमारी तरफ (पवन सिंह) से कहा गया कि ठीक है संयुक्त आवेदन दे दीजिए, तलाक हो जाएगा. उन्होंने (ज्योति सिंह) कहा कि ठीक है तैयार कर लीजिए. आवेदन तैयार करने के बाद जब हस्ताक्षर करने के लिए गया तो उन्होंने इंकार कर दिया. तब पवन सिंह की तरफ से कोर्ट में तलाक की अर्जी दी गई.''
ये भी पढ़ें - Pawan Singh Divorce: पवन सिंह लेंगे तलाक, पत्नी का आरोप- 2 बार कराया अबॉर्शन
पत्नी ने मांगे तीन लाख प्रतिमाह : पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने आगे कहा कि, ''तलाक के आवेदन में हमने कहा है कि विचारधारा में अंतर होने की वजह से दांपत्य जीवन में परेशान हो रही है. कल उनकी पत्नी कोर्ट में उपस्थित थी. लेकिन उन्होंने तलाक संबंधित अर्जी पर कोई जवाब नहीं दिया. वो (ज्योति सिंह) अंतरिम राहत के लिए तीन लाख रुपये की मांग कर रही है. जिससे यह जाहिर हो रहा है कि उनकी मंशा आर्थिक रुप से मदद लेकर अपने माता-पिता भाई बहन का भरण पोषण करना है.''