पटनाःभोजपुरी फिल्म के ट्रेंडिग एक्टर अरविंद अकेला कल्लूइन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी चर्चित चेहरे बनते जा रहे हैं. हाल ही में शादी करने के बाद वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. उनके पोस्ट और गाने को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जो फोटो डाली है, उसमें में वो होली के रंगों में सराबोर दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःBhojpuri Holi Song: एक्टर अरविंद अकेला कल्लू के होली गीत 'भऊजी के दिल पिचकरिये पे गील बा' रिलीज
कल्लू का आने वाला है नया सॉन्गः होली का त्योहार आने में भले ही अभी समय हो, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में अभी से होली का रंग चढ़ गया है. भोजपुरी गाने इन दिनों लगातार रिलीज हो रहे हैं. भोजपुरी के कई कलाकार होली को लेकर अपने रील और फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे हैं. इसी बीच भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो पिचकारी और रंग लेकर बैठे हुए हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है-: 'जय हो पिचकारी देवता'. इस फोटो में कल्लू रंग लगाकर हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर उनके आने वाले नए होली गीत की बताई जा रही है.
इन दिनों काफी चर्चा में हैं अरविंदः इससे पहले अरविंद का एक होली सान्ग 'भऊजी के दिल पिचकरिये पे गील बा' रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. सोशल मीडिया पर ये गाने वायरल भी हो रहा है. आपको बता दें कि जब से अरविंद ने शिवानी पांडे से शादी की है, तब से वो काफी चर्चा में आ गए हैं. उनके फैंस उनके बारे और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. इस वक्त अरविंद के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर हैं. उनके कई गाने भी रिलीज होने वाले हैं. जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.