बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तंबाकू मुक्त कराये जाएंगे सरकारी ऑफिस, कॉलेज कैंपस पर होगी कड़ी नजर - सम्पादित

भोजपुर को अगले दो सालों में तंबाकू मुक्त कराया जाएगा. इसकी जिम्मेवारी 'दिशा एक प्रयास' संस्था ने उठाई है.

दिशा एक प्रयास

By

Published : May 26, 2019, 2:44 PM IST

भोजपुरः भारत में तंबाकू के सेवन से बड़ी संख्या में लोग कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं. इस दौरान भोजपुर को अगले दो सालों में तंबाकू मुक्त कराने का बीड़ा "दिशा एक प्रयास" नाम के संस्था ने उठाया है.

दरअसल "दिशा- एक प्रयास" ने पूरे भोजपुर को खास कर शैक्षणिक कैम्पस, सरकारी कार्यालयों को तंबाकू मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है. इस बात की जानकारी देते हुए संस्था की सचिव डॉ.कुमारी सुनीता सिंह ने बताया कि टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल,मुंबई में पांच दिवसीय वर्कशॉप था. जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया था. वो बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही थी. इसमें इन्हें पूरे बिहार में सबसे पहले भोजपुर को तंबाकू मुक्त करने का जिम्मा दिया गया है.

भोजपुर को कराएगा तम्बाकुमुक्त जिला

विद्यालयों को बनाया लक्ष्य
इस काम के लिए सबसे पहले विद्यालयों को रेखांकित किया गया है. सर्वेक्षणों में यह पाया गया है कि पूरे भारत में किशोर और युवकों में तंबाकू सेवन का प्रमाण 12.4 फीसदी देखा गया है. समाज को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए कुल 70 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. वहीं प्रत्येक प्रखंड में 5 लोग इस कार्य को सम्पादित करेंगे.

31 मई को चलाये जाएंगे विशेष अभियान
इस अभियान को सफल बनाने के लिए अगले 31 मई को एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें हस्ताक्षर अभियान,दीवाल लेखन और सरकारी कार्यालयों को तम्बाकु मुक्त परिसर घोषित किया जाएगा. इसके अलावा बस स्टॉप, अस्पताल, सार्वजनिक स्थानों आदि में भी लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि लोग गुटका, खैनी जैसी खतरनाक चीजों को त्याग कर अपने जिंदगी को सुरक्षित कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details