भोजपुर:भोजपुर पुलिस को अपराधियों (Action of Bhojpur Police against criminals) को सजा दिलाने में सूबे में पहला रैंक मिला है. पुलिस मुख्यालय की रैकिंग में जिला पुलिस को यह उपलब्धि हासिल हुई है. एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) ने जिले को सूबे में पहला स्थान मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, साल 2021 के 12 महीनों में पुलिस ने 72 कांडों में 124 दोषियाें को सजा दिलायी है.
यह भी पढ़ें-छपरा पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित 54 अपराधियों को 48 घंटे में किया गिरफ्तार
2021 में पुलिस ने 124 दोषियों को सजा दिलाई गई, जिसमें फांसी से लेकर आजीवन कारावास की सजा हुई है. नए साल में भी गंभीर कांडों में स्पीडी ट्रायल कराने के लिए बहुत जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा. साल 2021 में आर्म्स के एक कांड में एक , हत्या के 12 कांडों में 35, दहेज हत्या के तीन कांडों में नौ, डकैती के एक कांड में एक, अपहरण के एक कांड में दो, दुष्कर्म के चार कांडों में चार, शराबबंदी कानून तोड़ने के 31 कांडों में 37,एससीएसटी के पांच कांडों में पांच और विविध 10 कांडों में भी 22 दोषियों को सजा हुई है. कुल 72 कांडों में कोर्ट से दोष सिद्ध 124 आरोपियों को सजा मिली है.