बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों को सजा दिलाने में भोजपुर को मिला पहला रैंक, एसपी विनय तिवारी ने की पुष्टि - SP Vinay Tiwari

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें सजा दिलाने में बिहार का भोजपुर अव्वल (Bhojpur ranks first in punishing the criminals) रहा है. साल 2021 में 124 दोषियों को भोजपुर पुलिस ने सजा दिलाई. पढ़ें पूरी खबर..

Bhojpur ranks first in punishing the criminals
Bhojpur ranks first in punishing the criminals

By

Published : Jan 15, 2022, 1:37 PM IST

भोजपुर:भोजपुर पुलिस को अपराधियों (Action of Bhojpur Police against criminals) को सजा दिलाने में सूबे में पहला रैंक मिला है. पुलिस मुख्यालय की रैकिंग में जिला पुलिस को यह उपलब्धि हासिल हुई है. एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) ने जिले को सूबे में पहला स्थान मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, साल 2021 के 12 महीनों में पुलिस ने 72 कांडों में 124 दोषियाें को सजा दिलायी है.

यह भी पढ़ें-छपरा पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित 54 अपराधियों को 48 घंटे में किया गिरफ्तार

2021 में पुलिस ने 124 दोषियों को सजा दिलाई गई, जिसमें फांसी से लेकर आजीवन कारावास की सजा हुई है. नए साल में भी गंभीर कांडों में स्पीडी ट्रायल कराने के लिए बहुत जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा. साल 2021 में आर्म्स के एक कांड में एक , हत्या के 12 कांडों में 35, दहेज हत्या के तीन कांडों में नौ, डकैती के एक कांड में एक, अपहरण के एक कांड में दो, दुष्कर्म के चार कांडों में चार, शराबबंदी कानून तोड़ने के 31 कांडों में 37,एससीएसटी के पांच कांडों में पांच और विविध 10 कांडों में भी 22 दोषियों को सजा हुई है. कुल 72 कांडों में कोर्ट से दोष सिद्ध 124 आरोपियों को सजा मिली है.

इसे भी पढ़ें : सारण पुलिस ने 36 घंटे में किया लूटकांड का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 1.19 लाख बरामद

भोजपुर एसपी के अनुसार 10 दोषियाें को फांसी, 36 दोषियों को आजीवन कारावास, 12 दोषियों को दस वर्ष से अधिक, 39 दोषियों को दस वर्ष से कम, 27 दोषियों को दो वर्ष से कम सजा मिली है. शराबबंदी कानून तोड़ने में 2020 की अपेक्षा साल 2021 में अधिक सजा हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details