बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर भोजपुर पुलिस ने कसी कमर, चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान - On police alert in Bhojpur

भोजपुर में चुनाव को लेकर पुलिस ने व्यापक पैमाने पर तैयारी की है. एसपी ने कहा कि पुलिस जगह-जगह वाहन चेकिंग कर रही है. चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही तुरंत एसएसटी और एफएसटी की टीम को एक्टिवेट कर दिया गया है.

bihar
बिहार पुलिस

By

Published : Sep 30, 2020, 9:20 PM IST

भोजपुर:चुनाव को लेकर भोजपुर पुलिस की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए भोजपुर प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है. वहीं, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस ने जगह-जगह नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है.

एसएसटी और एफएसटी की टीम एक्टिवेट
चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही तुरंत एसएसटी और एफएसटी की टीम को एक्टिवेट कर दिया गया है. जिले में 23 एसएसटी की टीम बनाई गई है जो 23 जगह पर विभिन्न लोकेशन पर 24 घंटे चेकिंग कर रही है. जिसमें एक मजिस्ट्रेट, पुलिस ऑफिसर और फोर्स का डिप्टेशन किया गया है. इसके अलावा 21 फ्लाइंग स्क्वाड टीम बनाया गया है. संदेश विधानसभा को एक्सपेंडिचर सेंसेटिव विधानसभा माना गया है. इसलिए वहां पर एसएसटी की संख्या बढ़ाई गई है. पीरो में फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने चेकिंग के दौरान 2 लाख 47 हजार कैश बरामद किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एसपी ने लोगों से वोट डालने की अपील
भोजपुर एसपी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिला पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी. कोरोना संकट के बावजूद पुलिस हर पहलू पर मुस्तैदी से काम कर रही है. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकल कर वोट डालने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details