आरा: बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह (Babu Veer Kunwar Singh descendant death) की मौत मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 11 जवानों को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि 28 मार्च की रात जगदीशपुर गढ़ पर प्रतिनियुक्त सीआईएटी के तीन जवानों के विरुद्ध मृतक की मां पुष्पा सिंह ने मारपीट कर हत्या कर देने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन तीनों के अलावा रसोइया सद्दाम उर्फ गेंडा के विरुद्ध भी नामजद केस दर्ज कराया गया था.
3 जवान गिरफ्तार: भोजपुर के जगदीशपुर में 29 मार्च को हुए कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह की मौत मामले का खुलासा करने का भोजपुर पुलिस ने दावा किया है. रोहित की मां के बयान पर पुलिस ने वीर कुंवर सिंह के किले की सुरक्षा में तैनात तीन सीआईएटी जवानों को गिरफ्तार करने और उनका भोजन बनाने वाले आरोपी रसोइए के आरा कोर्ट में सरेंडर करने की बात कही है. गिरफ्तार सीआईएटी के जवानों के नाम संदीप कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार पासवान और सरेंडर कर चुके रसोइए का नाम जगदीशपुर निवासी सद्दाम बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश, आगजनी और सड़क जाम कर की CBI जांच की मांग
हुई थी रोहित के साथ मारपीट: रोहित सिंह के साथ मारपीट की घटना को एसपी ने भी स्वीकार किया. हालांकि भोजपुर एसपी ने जगदीशपुर पुलिस को क्लीन चिट देते हुए मारपीट के वक्त तीनों जवानों के ऑफ ड्यूटी होने की बात कहते हुए हुए मृतक की मां के जगदीशपुर पुलिस द्वारा रोहित की हत्या के आरोपों को सिरे से नकारा है. उन्होंने पुलिस मैन्युअल का हवाला देते हुए साफ तौर पर तीनों सीआईएटी जवानों को ऑफ ड्यूटी होने के कारण उन्हें पुलिसवाला ना कहकर आम आदमी बताते हुए उनके द्वारा रोहित के साथ मारपीट किये जाने की बात कही है.