बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की मौत की गुत्थी, 3 जवान गिरफ्तार, 11 निलंबित - बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज

भोजपुर के जगदीशपुर में 29 मार्च को बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) के वंशज कुंवर रोहित सिंह की मौत मामले का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है. रोहित की मां के बयान पर पुलिस ने किले की सुरक्षा में तैनात सीआईएटी के तीन जवानों को गिरफ्तार करने और उनका भोजन बनाने वाले आरोपी रसोइए के आरा कोर्ट में सरेंडर करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर.

विनय तिवारी, भोजपुर  के एसपी
विनय तिवारी, भोजपुर के एसपी

By

Published : Apr 2, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Apr 2, 2022, 11:27 AM IST

आरा: बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह (Babu Veer Kunwar Singh descendant death) की मौत मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 11 जवानों को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि 28 मार्च की रात जगदीशपुर गढ़ पर प्रतिनियुक्त सीआईएटी के तीन जवानों के विरुद्ध मृतक की मां पुष्पा सिंह ने मारपीट कर हत्या कर देने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन तीनों के अलावा रसोइया सद्दाम उर्फ गेंडा के विरुद्ध भी नामजद केस दर्ज कराया गया था.

3 जवान गिरफ्तार: भोजपुर के जगदीशपुर में 29 मार्च को हुए कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह की मौत मामले का खुलासा करने का भोजपुर पुलिस ने दावा किया है. रोहित की मां के बयान पर पुलिस ने वीर कुंवर सिंह के किले की सुरक्षा में तैनात तीन सीआईएटी जवानों को गिरफ्तार करने और उनका भोजन बनाने वाले आरोपी रसोइए के आरा कोर्ट में सरेंडर करने की बात कही है. गिरफ्तार सीआईएटी के जवानों के नाम संदीप कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार पासवान और सरेंडर कर चुके रसोइए का नाम जगदीशपुर निवासी सद्दाम बताया जा रहा है.

भोजपुर के एसपी विनय तिवारी

ये भी पढ़ें: वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश, आगजनी और सड़क जाम कर की CBI जांच की मांग

हुई थी रोहित के साथ मारपीट: रोहित सिंह के साथ मारपीट की घटना को एसपी ने भी स्वीकार किया. हालांकि भोजपुर एसपी ने जगदीशपुर पुलिस को क्लीन चिट देते हुए मारपीट के वक्त तीनों जवानों के ऑफ ड्यूटी होने की बात कहते हुए हुए मृतक की मां के जगदीशपुर पुलिस द्वारा रोहित की हत्या के आरोपों को सिरे से नकारा है. उन्होंने पुलिस मैन्युअल का हवाला देते हुए साफ तौर पर तीनों सीआईएटी जवानों को ऑफ ड्यूटी होने के कारण उन्हें पुलिसवाला ना कहकर आम आदमी बताते हुए उनके द्वारा रोहित के साथ मारपीट किये जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: 1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की पुलिस पिटाई से मौत! जांच के लिए SIT गठित

एसपी ने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एसडीपीओ पीरो राहुल सिंह की नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी. इसमें पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह और पुलिस निरीक्षक गौतम कुमार सदर अंचल शामिल थे. जांच के क्रम में परिजनों के जो आरोप थे, उसकी गंभीरता जांच से की गई. इस क्रम में ये स्पष्ट हुआ कि जवान संदीप कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार व कुक सद्दाम और मृतक बबलू सिंह के बीच मारपीट हुई थी.

अकेले अस्पताप गये थे रोहित: भोजपुर एसपी विनय कुमार के मुताबिक उनके पास कई ऐसे सीसीटीवी फुटेज प्रमाण के तौर पर उपलब्ध हैं, जिनमें मारपीट के बाद रोहित अकेले ही अस्पताल की ओर जाते दिख रहा है. अस्पताल के डॉक्टर द्वारा उनके घरवालों को अगले दिन सूचित किये जाने की भी बात भोजपुर एसपी ने कही. इन बातों की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी ने इस घटना की गुत्थी पूरी तरह सुलझ जाने के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की जांच करने की बात कही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 2, 2022, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details