बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने छापेमारी कर 700 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद, तस्कर मौके से फरार - recovered english liquor

भोजपुर नगर पुलिस ने बेगमपुर मुहल्ले से शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. जिसमें 700 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया. हालांकि मौके से शराब तस्कर फरार हो गये.

liquor
शराब बरामद

By

Published : Aug 10, 2020, 10:46 PM IST

भोजपुर: नगर पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब 700 अवैध बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस द्वारा पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की कीमत बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है. हालांकि, पुलिस शराब तस्कर को धड़-पकड़ जारी है.

बेगमपुर मुहल्ले से अंग्रेजी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर मुहल्ले से शराब की एक बड़ा खेप घर में छुपाकर रखी गई थी. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बोतलों को बरामद कर लिया. नगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर मुहल्ले में पुलिस ने छपेमारी कर अंग्रेजी शराब का एक बड़ा खेप उतरते वक्त पकड़ लिया.

शराब तस्करों के बीच हड़कंप
हालांकि, इस छापेमारी में पुलिस तस्करों को गिरफ्तार नहीं कर पायी. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने बताया कि शराब मामले में कार्रवाई लगातार की जाएगी. शराब से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details