भोजपुर:बिहार में भोजपुर पुलिस का अनोखा कारनामा (Unique act of Bhojpur police) सामने आया है. वह अब मरे हुए व्यक्ति की तलाश कर रही है और उसे कोर्ट में हाजिर होने के लिए इश्तेहार चिपका रही है. भोजपुर पुलिस अब स्वर्गवासियों को भी कोर्ट में खड़ा करेगी. धरती तो धरती, अब पुलिस स्वर्ग से भी लोगों को खोजने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:देख लीजिए सरकार... आपने किया था उद्घाटन, लेकिन अब तक नहीं शुरू हो सका ऑक्सीजन का उत्पादन
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़की सनदिया (Badki Sanadiya of Mufassil police station) गांव का है. इसमें पुलिस वैसे व्यक्ति को काेर्ट में सशरीर पेश होने के लिए इश्तेहार चिपका रही है, जिसकी दो साल पहले मौत हो चुकी है. मृतक के नाम पर वारंट जारी कर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. यही नहीं, पुलिस ने एक और गलती की. इश्तेहार मृतक के घर नहीं बल्कि उसके पड़ोसी के घर इश्तेहार चिपकाया दिया. इसके बाद मामले तूल पकड़ लिया.
इस मामले में केस इंचार्ज का कहना है कि गलती हुई है. चौकीदार को भी नहीं पता कि आरोपी जिंदा है या मर गया. इस प्रकार की कार्रवाई से न्याय की अवधारणा प्रभावित होती है. साथ ही अनुसंधानकर्ता के तबादले के बाद नये अनुसंधानकर्ता को बिना वजह परेशानी उठानी पड़ती है.
बता दें कि कुंदन पांडे ने 14 नवंबर को 2019 बड़की सनदिया मध्य विद्यालय के चौथी कक्षा के रूम में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मुफस्सिल थाना में 7 दिसंबर को 2019 को यूडी केस दर्ज किया गया था. परिजनों ने यूडी केस दर्ज करते हुए शव का दाह-संस्कार कर दिया था. यह मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज है.
मुफस्सिल थाना ने कुंदन कुमार की जांच किये बिना ही उसके नाम पर वारंट जारी कर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दे दिया. कुंदन कुमार पर यह आरोप था कि 19 मार्च 2019 को लोकसभा चुनाव में बड़की सनदिया बूथ पर विधि-व्यवस्था भंग करने का आरोपी बनाया गया था.