बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या, सड़क किनारे से शव बरामद - bhojpur police

बुधवार की सुबह बुजुर्ग का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ था. पुलिस का कहना है कि हत्या करने के बाद शव को फेंके जाने की संभावना जताई जा रही है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Jul 15, 2020, 8:45 PM IST

भोजपुरःकोरोना संक्रमण काल में पुलिस की लगातार सख्ती बरती जा रही है. बावजूद इसके अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा है. जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित मड़नपुर गांव के पुलिया के पास एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. बुजुर्ग का शव हत्या कर फेंका गया है. पुलिस शिनाख्त करने के प्रयास में लगी हुई है.

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

गोली लगने से हुई मौत

वहीं, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. के.एन.सिन्हा ने बताया कि बुजुर्ग की मौत गोली लगने से हुई है. मृतक को बाएं साइड कान के नीचे गोली लगी है जो बाएं तरफ सर निकल गई है. हालांकि, अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details