बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: प्रतिशोध में मारी गई थी माले नेता ददन पासवान को गोली, हथियार के साथ चार धराए - etv bihar news

भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा बस स्टैंड के समीप माले नेता ददन पासवान पर हुए जानलेवा हमले के मामले ( Dadan Paswan Firing Case ) का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मामले में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

BHJP
BHJP

By

Published : Nov 29, 2021, 6:16 PM IST

भोजपुर:माले नेता ददन पासवान ( CPI ML leader Dadan Paswan )को गोली मारने के आरोप में भोजपुर पुलिस ने 4 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार ( Bhojpur Police Arrested Four Criminals ) कर किया है. बता दें कि जिले के ईमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा बस स्टैंड के समीप 23 नवंबर को पान खा रहे माले नेता ददन पासवान पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग किया था.

इस घटना में ददन पासवान को एक गोली गाल ( चेहरे ) के नीचे लग गयी थी. जिसके बाद जख्मी ददन पासवान को गंभीर हालत में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

देखें वीडियो
ददन पासवान के बयान के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ( Bhojpur SP Vinay Tiwari ) ने पीरो DSP राहुल सिंह के नेतृत्व में ईमादपुर थानाध्यक्ष प्रभाष कुमार, हसनबाजार ओपी अध्यक्ष शिवेंद्र, DIU प्रभारी अवधेश कुमार के साथ एक स्पेशल टीम गठित की थी. टीम को 4 अपराधियों की गुप्त सूचना मिली थी. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान माले नेता ददन पासवान को गोली मारने मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है

यह भी पढ़ें- पटना में पहले बस हॉकर का किया अपहरण, फिर गोली मारकर कर दी हत्या

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कहा कि साल 2019 में हुई हत्या मामले में ददन पासवान को प्रतिशोध में गोली मारी गई थी. इस घटना के मुख्य साजिशकर्ता कमलेश और माखन का सम्बंध पूर्व में हुए तीन हत्याओं से है. 2019 में गोविंद यादव की हत्या, उसके बाद ददन पासवान के चाचा झरी पासवान के हत्या के प्रतिशोध में प्रमोद यादव की हत्या हुई थी. जिसका प्रतिशोध लेने के लिए ददन पासवान की हत्या की साजिश रची गई.

इस घटना में शामिल चारों अपराधियों को ईमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. पश्चिमी इंग्लिश गांव निवासी महावीर सिंह का पुत्र गोविंद कुमार, राजपुर गांव निवासी अम्बिका यादव का पुत्र टिंकू यादव, रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के नौवा गांव निवासी रौशन सिंह उर्फ छोटू सिंह और रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल निवासी नरेश यादव के पुत्र विकास यादव है.

ये भी पढ़ें- रोहतास क्राइम: घर में घुसे थे चोर, मकान मालिक ने जैसे ही घर का गेट खोला तो मार दी गोली

पुलिस ने अपराधियों के पास से 2 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 2 पिस्टल का मैगजीन, 7.65 बोर का 11 जिंदा कारतूस, 3.15 बोर का 6 गोली भी बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं.

नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details