भोजपुर: पूरे देश में एक बार फिर से लॉक डाउन किया गया है. इस लॉक डाउन से गरीब तबके के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. इस दौरान जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन और नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरित किया.
लॉक डाउन के बीच पुलिस की पहल, जरूरतमंदों के बीच किया राशन वितरण - कोरोना वायरस
लॉक डाउन में बढ़ रही लोगों की समस्या को देखते हुए भोजपुर में पुलिस ने जरूरतमंदों में राशन सामग्री का वितरण किया.
वार्ड पार्षद शशिकमल ने बताया कि राशन वितरण में सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह ध्यान रखा गया है. वार्ड के करीब 350 परिवारों के बीच आटा, चावल, आलू, बिस्कुट, दाल, नमक और सर्फ-साबुन का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि राशन वितरण बिना किसी भेदभाव से किया गया है. जो भी जरूरतमंद हैं, उनको राशन बांटा गया है.
लोगों ने बताया सराहनीय काम
इस मौके पर डीएसपी श्याम किशोर रंजन और नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि वार्ड पार्षद शशिकमल द्वारा जरूरतमंद जनता को कोरोना महामारी में राशन उपलब्ध कराना काफी सराहनीय कार्य है. उन्होंने मौके पर सभी उपस्थित जनता से लॉक डाउन के नियम का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग घरों में रहकर ही सुरक्षित रहेंगे. तभी हम कोरोना को भगा सकेंगे.