बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े 2 ATM चोर, तीन की तलाश जारी - 2 ATM चोर गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस ने एटीम क्लोनिंग डिवाइस के माध्यम से अवैध रुपये की निकासी संबंधित गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान दो एटीम चोर गिरफ्तार किया गया है. जबकि, तीन अन्य का तलाश जारी है.

bhojpur
एटीम चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2020, 8:50 PM IST

भोजपुर:नवादा थाना के अंतर्गत त्रिभुवनी चौक स्थित एटीम के पास से दो एटीम चोर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एटीम से संबंधित आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने एटीम चोरो के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है. वही अन्य तीन की तलाश जारी है.


पुलिस टीम गठित
जानकारी के मुताबिक, आधार नगर में पांच एटीम चोर बिना नंबर के स्कॉर्पियो से एटीएम के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे. सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया.

एटीम औजार बरामद.

गैंग का पर्दाफाश

पुलिस ने छापेमारी के दौरान एटीम क्लोनिंग डिवाइस के माध्यम से अवैध रुपये की निकासी संबंधित गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान दो एटीम चोर गिरफ्तार किया गया है. जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है.

चोरों पर मुकदमा
आरा पुलिस ने नवादा थाना कांड संख्या 649/20 धारा 379/ 420/ 467/468/ 471/ 34 भा०द०वि० दर्ज किया गया है. ये चोरो का पहले भी आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. दोनों एटीम चोर छपरा के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details