आरा:अंधविश्वास के खेल में एक बुजुर्ग की हत्या (Murder) कर उसकी लाश को नदी किनारे दफन कर दिया गया. अब एक महीने बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शव को बरामद किया है. साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Banka: दाह संस्कार के बदले नदी में फेंका शव, वायरल हो रहा वीडियो
ओझा-गुनी का काम करता था मृतक
भोजपुर पुलिस (Bhojpur Police) के मुताबिक जिले के तियर के उत्तरदाहा निवासी राजेन्द्र मुसहर ओझा-गुनी का काम करता था. उसके पड़ोस में रहनेवाले रिश्तेदार भी इस बात को बखूबी जानते थे. दोनों पड़ोसियों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था.
बच्ची की मौत का शक
तकरीबन एक महीने पहले मृतक के पड़ोसी और रिश्तेदार राम ईश्वर की 8 महीने की नातिन की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद राम ईश्वर और उसके घरवालों को पड़ोसी राजेन्द्र मुसहर पर टोना-टोटका कर बच्ची को मार डालने का शक हुआ.
पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई
जिसके बाद पहले तो दोनों पड़ोसियों में कहासुनी हुई और फिर राम ईश्वर और उसके बेटों ने मिलकर राजेन्द्र मुसहर की बेरहमी से हत्या करते हुए उसकी लाश को गांव के पास के ही नदी किनारे मिट्टी में गाड़ दिया. मृतक के परिजनों के मुताबिक रात भर इंतजार के बाद राजेन्द्र मुसहर के घरवालों को उसकी हत्या का शक हुआ तो वो तियर थाने पहुंची लेकिन वहां पुलिस ने उनकी बातों पर ध्यान न देते हुए उन्हें वापस लौटा दिया.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
घटना के कई दिन बीत जाने के बाद मृतक के परिजन भोजपुर एसपी राकेश दूबे के पास गए, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर इस महीने की 11 तारीख को पुलिस ने केस दर्ज करते हुए हत्या में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामला सामने आ गया. जिसके बाद हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक राजेन्द्र मुसहर के शव को छेर नदी किनारे जमीन से बरामद कर लिया.
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां से शव के अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामईश्वर मुसहर, दशरथ मुसहर, छोटक मुसहर, संतोष मुसहर और सुरेश मुसहर बताये जा रहे हैं.