बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: फैक्ट्री के अंदर सजी थी शराब-शबाब की महफिल, पुलिस ने मारा छापा, 16 गिरफ्तार - भोजपुर क्राइम न्यूज

भोजपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार मैक्स सुपर बैटरी फैक्ट्री से शराब पार्टी करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. पार्टी की जगह से कई शराब की खाली बोतलें और कई सामान पुलिस ने बरामद किया है. पढ़ें खबर

शराब पार्टी करते 16 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब पार्टी करते 16 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 4:05 PM IST

भोजपुर: पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि, मैक्स सुपर बैट्री फैक्ट्री में कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा हुए हैं और शराब पार्टी चल रही हैं. पुलिस को दो नर्तकी के होनें की भी सूचना मिली. इस खबर के बाद कोइलवर थानाध्यक्ष व ओपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें-बेतिया: भारतीय क्षेत्र में दूध देकर लौट रहे नेपाली युवक की नेपाल पुलिस ने की पिटाई

अपराधियों के पास से कई सामान बरामद
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. शराब पार्टी की जगह से दो खाली अंग्रेजी शराब की बोतल पुलिस ने बरामद की. वहीं पुलिस दोनों महिला डांसर से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मौके से कई शराब कंपनियों के खाली बोतलें, 1 स्कॉर्पियो, 4 मोटरसाइकिल, म्यूजिक सिस्टम, 13 स्मार्टफोन व तीन फोन बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-पटना: कचरे के ढेर में नवजात को नोच रहे थे कुत्ते, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

पुलिस कार्रवाई से मचा हड़कंप
वहीं गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 वार्ड पार्षद और 4 वार्ड पार्षद के पति समेत 18 लोगों को शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया था. भोजपुर एसपी की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details