भोजपुरःकोरोना वायरस संक्रमणकी रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने सूबे में लॉकडाउन लागू किया है. वहीं इसे लेकर जिला प्रशासन भी अपने-अपने स्तर से कोशिशें कर रहा है. कोरोना संक्रमण को लेकर भोजपुर पुलिस भी आम लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है. बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः जीते जी मिल जाती तो बच सकती थी जान, मरने के बाद मरीज को लगाई गई ऑक्सीजन
15 मई तक लॉकडाउन
बिहार में 15 मई तक के लिए सभी जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय और सभी नगर निकाय लॉकडाउन है. समय के साथ जरूरी सामानों और सेवाओं की दुकानें खोलने की अनुमति है, लेकिन इसके बाद भी बेवजह लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिस लगातार इनसे सतर्क रहने की अपील कर रही है.
लोगों से पूछताछ करती पुलिस इसे भी पढ़ेंः सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना कोरोना, लंबा चल सकता है लॉकडाउन!
लापरवाहों पर की जा रही कार्रवाई
लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस लापरवाह लोगों पर कार्रवाई करने में भी जुटी है. बिना कारण बाहर घूमते पकड़े जाने पर पहले तो पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. फिर बार-बार साबुन और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक कर रही है. वहीं युवाओं को उठक-बैठक की सजा भी दे रही है.