भोजपुर: जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुई व्यवसायी की हत्या के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण और मृतक के परिजन हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. हंगामे की सूचना पर पहुंची कृष्णागढ़ थाने की पुलिस लोगों को शांत कराने में विफल रही.
मामला बढ़ता देख एएसपी अम्बरीष राहुल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
भोजपुर में व्यवसायी की हत्या से लोगों में आक्रोश हत्या के विरोध में सड़क जाम
बड़हरा थाना क्षेत्र में व्यवसायी की हत्या से इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है. सोमवार को हत्या के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने कृष्णागढ़ थाना इलाके के सरैया के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. हंगामे की सूचना पर कृष्णागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. वहीं, मामला बढ़ने पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एएसपी अम्बरीष राहुल ने परिजनों को तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
'रंगदारी मांग रहे अपराधी'
मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस अभी तक एक भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. परिजनों ने बताया कि हत्या किए जाने के बाद से अपराधी हम लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए एक लाख रूपये की रंगदारी की मांग कर रहे हैं. जिसकी सूचना बड़हरा थाने में दी है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
अपराधियों ने दुकान पर मारी थी गोली
गौरतलब है कि बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर बाजार के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने श्रीमन नारायण गुप्ता (28 वर्ष) की दुकान पर उन्हें गोली मार दी थी. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. बता दें कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दियारा इलाके के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है. लेकिन अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.