बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोईलवर में सोन नदी पर बने रहे सिक्स लेन पुल निर्माण कार्य में आई तेजी

करीब दो साल से महाजाम से जूझ रहे तीन जिलाें- पटना, भोजपुर और सारण की करीब 2 करोड़ की आबादी को अप्रैल से इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं, दूसरे लेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

bhojpur
पुल के दूसरे लेन के निर्माण कार्य मे आई तेजी

By

Published : Mar 19, 2021, 10:06 AM IST

भोजपुर:जिले के कोइलवर सोन नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल के एक लेन का काम पूरा हो चुका है. इसे भोजपुरवासियों के लिए खोल दिया गया है. वहीं, दूसरे लेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पुल का निर्माण कार्य करवा रही कंपनी एस.पी. सिंगला के अधिकारियों की मानें तो पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

सिक्सलेन पुल के के निर्माण कार्य मे आई तेजी

ये भी पढ़ें-सरकार चाहे तो केंद्र और किसान संगठनों के बीच मध्यस्थता करना चाहूंगा : के सी त्यागी

जाम से लोगों को मिलेगी निजात

कोरोना काल में निर्माण कार्य में थोड़ी बाधा उत्पन्न हुई थी. लेकिन अभी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जून 2021 तक दूसरे लेन का काम पूरा कर लिया जायेगा. वहीं, सोन नदी पर बना नया पुल पुराने अब्दुल बारी पुल से करीब 500 मीटर उत्तर की ओर बना है. पुल के बनने से सारण, बक्सर, पटना सहित भोजपुर के लोगों को जाम से काफी हद तक निजात मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने गबन के आरोप में मनरेगा के जेई को किया गिरफ्तार

266 करोड़ करोड़ की लागत से बना है पुल
बता दें कि 1.528 किलोमीटर लंबे इस पुल में कुल 74 स्पैन हैं, जो पुल को पूरी तरह मजबूत रखेंगे. नये पुल की लागत तकरीबन 266 करोड़ रुपये है. पुल की लंबाई 1440 मीटर है, जबकि नए पुल की लंबाई 1528 मीटर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details