आराः जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ शुक्रवार को जाप नेता और कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. क्राइम कंट्रोल में विफल होने का आरोप लगाते हुए जन अधिकार पार्टी की तरफ से आरक्षी अधीक्षक के समक्ष आक्रोश मार्च निकाला गया. यह आक्रोश मार्च पंचित दलान भलुहीपुर से शुरू हुआ जो बाद में सभा में तब्दील हो गया.
जाप जिला अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि भोजपुर में हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी आम बात हो गई है. कोई ऐसा दिन नहीं रहा जब आरा में गोली ना चली हो. अपराध से भोजपुर की जनता में जनता में डर और भय का माहौल व्याप्त है. जाप जिलाध्यक्ष के मुताबिक आरा में शाम में लड़कियां या फिर आम आदमी घर से बाहर निकालना उचित नहीं समझते. इस आक्रोश मार्च में जाप नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. साथ ही अपराधियों को 15 दिनों के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की. जाप नेताओं ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जन अधिकार पार्टी आरा को बंद करेगी.