भोजपुर:एलजेपी जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता जय सिंह को जिला उपाध्यक्ष के तौर पर मनोनीत किया. जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पार्टी कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर देखी जा रही है.
'विकास है पार्टी का उद्देश्य'
जय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी बेहतर कर रही है. यह युवाओं की पार्टी है. जिसका उद्देश्य जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास करना है. उन्होंने कहा कि वे जन सेवा की मनसा से पार्टी से जुड़े हैं.