बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्ल्ड टीबी डे को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति ने की बैठक, 2025 के टारगेट पर जोर - टीबी उन्मूलन कार्यक्रम 2021

24 मार्च को विश्व टीबी दिवस को लेकर भोजपुर में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पी. पी. सिंह ने इस दोरान तैयारियों का जायजा लेते हुए टीबी को लेकर समाज में जागररूकता फैलाने की बात पर जोर दिया। वहीं इस बैठक में 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर भी अधिकरियों की ओर से प्रतिबध्दता दिखाई गई.

Bhojpur district health committee
टीबी उन्मूलन को लेकर हुई स्वास्थ्य समिती की बैठक जागरूकता कार्यक्रम पर जोर दिया गया.

By

Published : Mar 16, 2021, 3:07 PM IST

भोजपुर (कोइलवर): दुनिया भर में 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है. भोजपुर में भी इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विश्व टीबी दिवस-2021 को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति, भोजपुर द्वारा आज प्रखंड स्तरीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक का हुई.

टीबी उन्मूलन को लेकर हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

टीबी उन्मूलन के लिए समाज में जागरूकता की जरूरत

इस बैठक में बताया गया कि भारत सरकार 2025 तक टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफलता से लागू कराने को लेकर देशभर में पुनरीक्षित यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम चला रही है. इसके लिए अब सरकार ने केयर इंडिया का साथ लिया है. इसके जरिए सरकार ने टीबी मरीजों को चिन्हित करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में आशा कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ जोड़ा है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पी. पी. सिंह ने बताया कि टीबी एक जानलेवा बीमारी है. इससे भारत में प्रतिदिन 1000 से अधिक मौतें होती हैं.

ये भी पढ़े:विश्व टीबी दिवस पर यक्ष्मा केंद्र से निकाला गया जागरुकता रैली

उन्होंने टीबी को लेकर जागरूकता पर जोर देते हुए कहा ​कि अगर समय रहते इलाज मुहैया हो जाए तो इससे जान गंवाने वालों की संख्या कम की जा सकती हैं. बैठक में मौजूद डा. राधिका रंजन कृष्ण ने कहा कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 0-6 तथा 6-18 वर्ष के बच्चों में होने वाली टीबी की स्क्रीनिंग आरबीएस की टीम करेगी. एसटीएस पुष्पा कुमारी ने बैठक में नारा देते हुए कहा कि राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम से टीबी हारेगा और देश जीतेगा.

ये भी पढ़े:भोजपुर: पल्लवी समाज के लिए बनी मिसाल, बुटीक खोल अन्य महिलाओं को दे रही रोजगार

2025 तक टीबी मुक्त भारत का सरकार ने रखा है लक्ष्य

बता दें कि भारत सरकार ने 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है. पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी प्रकार के टीबी रोगियों के लिए निशुल्क जांच एवं दवा की व्यवस्था है. टीबी के मरीजों को 6 माह तक इलाज के लिए हर माह ₹500 दिए जाते हैं. साथ ही प्रेरकों को भी ₹500 देय है. बताते चलें कि इस बैठक में बीडीओ घर्मेन्द्र सिंह, सीडीपीओ बिंन्दू कुमारी, केयर इंडिया से आरिफ मोहम्मद, आलोक रंजन, मुखिया अभय सिंह, आशा फैसिलिटेटर सरिता कुमारी, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी मुख्य तौर पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details