बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में ईंट भट्ठा मैनेजर की हत्या के प्रतिशोध में युवक को मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - भोजपुर का ताजा समाचार

भोजपुर में बैखौफ अपराधियों का खूनी खेल बदस्तूर जारी है. एक ईंट भट्ठा के मैनेजर की हत्या के प्रतिशोध में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है.

भोजपुर में ईंट भट्ठा मैनेजर की हत्या
भोजपुर में ईंट भट्ठा मैनेजर की हत्या

By

Published : May 30, 2021, 12:58 PM IST

भोजपुर: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां हथियारबंद अपराधियों ने एक ईंट भट्ठा के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. इसका बदला लेने के लिए महज एक घंटे में ही एक युवक को गोली मार दी गयी. ईंट भट्ठा मैनेजर की उस समय हत्या की गयी जब वह भट्ठे पर सो रहे था. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया गया है.

प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के युवक को मारी गोली
इस घटना महज एक घंटे बाद के बाद प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के एक युवक को सिर में गोली मार दी गई. उसे इलाज के लिए शहर के बाबू जार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.

देखें वीडियो

सोये मैनेजर को उठाकर मारी गोली
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि रात के अंधेरे में हथियारबंद अपराधी आये. सोते ईंट भट्ठा मैनेजर मंतोष यादव को उठाया और गोली मारकर फरार हो गये. बताया जा रहा कि मृतक मैनेजर मुफस्सिल थाना के पिपरहिया का रहने वाला था. सूत्रों के मुताबिक आपसी रंजिश में मैनेजर की हत्या की गयी है.

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस तफ्तीश में जुटी
मैनेजर की हत्या की आरोप टाउन थाना के इब्राहिमपुर निवासी सीताराम यादव के बेटे वीर राम यादव पर लगा है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details