बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः सोन नदी में डूबने से 8 साल की बच्ची की मौत, परिवार में मातम

सोन नदी में नहाने गई कोईलवर की 8 साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Jun 12, 2020, 5:01 PM IST

भोजपुरः जिले में सोन नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में पोस्टमॉर्ट के लिए भेज दिया.

8 साल की बच्ची की मौत
जानकारी के अनुसार कोईलवर स्थित सुरौधा कॉलनी वार्ड-13 निवासी हरिनंदन पासवान की 8 वर्षीय पुत्री तनु कुमारी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोन नदी नहाने गई थी. नहाने के क्रम में उसे नदी की गहराई का अंदाजा नहीं मिला और डूबने से उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिर उसके शव को निकाला गया. बच्ची की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बालू के अवैध खनन से गहरी हो गई है सोन
स्थानीय लोगों ने कहा कि सोन में लगातार बालू का अवैध खनन हो रहा है. नदी से बालू निकाया जा रहा है. जिससे नदी की गहराई बढ़ती चली जा रही है. आए दिन डूबने से लोगों की मौत हो रही है. प्रशासन बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details