भोजपुरःबिहार सरकार ने राशन कार्डधारियों के लिए राहत की घोषण की है. लेकिन कई ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. लॉकडाउन की वजह से ये भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसा ही मामला भोजपुर जिले के जगदीशपुर से प्रकाश में आया हैं. यहां के 30 फीसदी परिवार बिना राशन कार्ड के हैं. इस वजह से उन्हें लॉकडाउन के दौरान मिल रहे राहत से वंचित रहना पड़ रहा हैं. अब पूर्व विधायक भाई दिनेश ने उनकी सुध ली.
भोजपुरः कई लोगों के पास नहीं हैं राशन कार्ड, सरकार सब की करे मदद- Ex-MLA - बिहार में जन वितरण प्रणाली
पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि जगदीशपुर प्रखंड और नगर पंचायत में 30 फीसदी गरीब, दबे-कुचले, असहाय, विकलांग, दलित, महादलित, वंचित, शोषित, विधवा और दैनिक मजदूर बिना राशन कार्ड के हैं. जिसके कारण उन्हें अनाज नहीं मिल पा रहा है.
'30 फीसदी जरूरतमंदों के पास नहीं हैं राशन कार्ड'
जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने जनता की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की. उन्होंने कहा कि जगदीशपुर प्रखंड और नगर पंचायत में 30 फीसदी गरीब, दबे-कुचले, असहाय, विकलांग, दलित, महादलित, वंचित, शोषित, विधवा और दैनिक मजदूर बिना राशन कार्ड के हैं. जिसके कारण उन्हें अनाज नहीं मिल पा रहा है.
सरकार से राशन उपलब्ध कराने की मांग
भाई दिनेश ने कहा कि गरीब और मजदूरों का काम बंद है. वे लॉकडाउन में घरों में बंद हैं. परिवार और बच्चों को दवा और दूध जैसी जरूरी चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं. भूख से मरने को विवश है. हमारा जिला कृषि क्षेत्र है, लेकिन लॉकडाउन में कृषि कार्य भी प्रभावित हुए है. फसलें बर्बाद हुईं हैं. उन्होंने सभी जरूरतमंदों के लिए राशन की मांग की है.