भोजपुरःदेश भर में जारी लॉकडाउन ने प्रवासी मजदूरों की परेशानी बढ़ा दी. काम-धंधा ठप हो जाने से उनके सामने भुखमरी जैसी स्थिति पैदा होने लगी. जिसके बाद मजदूर अपने घरों के लिए चल दिए. पहले सरकारी साधन नहीं होने के कारण कई मजदूर पैदल ही निकल गए थे. हालांकि अब सरकार की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिससे मजदूर घर लौट रहे हैं.
भोजपुरः सिकंदराबाद से लौटे 11 प्रवासी मजदूर, प्रशासन ने किया क्वारंटीन - Training College Bihia
बिहिया प्रखंड में सिकंदराबाद से 11 प्रवासी मजदूर लौटे हैं. जिन्हें ट्रेनिंग कॉलेज में क्वारंटीन किया गया है. यहां समय-समय पर इनके स्वस्थ्य का परीक्षण किया जाता है.
11 मजदूर लौटे बिहिया
जिले के बिहिया प्रखंड में भी 11 प्रवासी मजदूर लौटे हैं. जिन्हें प्रशासन की ओर से ट्रेनिंग कॉलेज में क्वारंटीन किया गया है. इन्हें 21 दिनों कर यहां रखा जाएगा. उसके बाद घर पहुंचा दिया जाएगा. समय-समय पर इनके स्वस्थ्य का भी परीक्षण किया जा रहा है.
सिकंदराबाद से लौटे हैं मजदूर
सभी मजदूर सिकंदराबाद से लौटे हैं. बता दें कि बिहिया ट्रेनिंग कॉलेज को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील किया गया है. जहां 100 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा खाना, पानी, शौचालय और बिजली का भी इंतजाम किया गया है.