भोजपुर (आरा) :कहते हैं बुजुर्गों के आशीर्वाद से इंसान हमेशा खुश रहता है और उसका भाग्य मजबूत रहता है. ऐसे में चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने उतरे प्रत्याशी भोजपुर के बुर्जुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए व्याकुल हैं. दरअसल, जिले में बुजुर्गों की संख्या इस व्याकुलता को बढ़ा रही है.
बिहार का ऐसा जिला, जहां बुजुर्गों के आशीर्वाद से मिलेगी जीत! - भोजपुरा जिला
बिहार में एक जिला ऐसा है, जहां 80 या उससे ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. ऐसे में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने की होड़ मची हुई है.
बिहार विधानसभा चुनाव
भोजपुर में बुजुर्गों मतदाताओं की संख्या काफी है. उनका वोट चुनाव परिणाम की दिशा बदल सकता है. जिले में 80 या उससे अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 38 हजार 407 है.
7 विधानसभा क्षेत्र पर होगी वोटिंग
पहले चरण के तहत भोजपुर की सभी सात सीटों पर मतदान होने हैं. ऐसे में यहां बुजुर्ग मतदाताओं को रिझाने के लिए उम्मीदवारों में होड़ मची हुई है. सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता शाहपुर विधानसभा सीट पर हैं.
निर्वाचन क्षेत्र | 80 या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या |
संदेश (192) | 5 हजार 414 |
बड़हड़ा (193) | 6 हजार 79 |
आरा (194) | 5 हजार 174 |
अजियांव (195) | 4 हजार 87 |
तरारी (196) | 5 हजार 278 |
जगदीशपुर (197) | 5 हजार 579 |
शाहपुर (198) | 6 हजार 866 |
Last Updated : Oct 12, 2020, 5:44 PM IST