आरा: बिहार के आरा में सरकारी योजनाओं और उनके प्राक्कलन संबंधी विषयों की समीक्षा बैठक करने के लिए बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति और मनेर के आरजेडी विधायक सह मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक से पहले आरा परिसदन में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. वहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा (Bhai Virendra allegation on BJP) कि बिहार में बीजेपी साजिश के तहत आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवा रही है. इस पर मौजूदा सरकार की इन लोगों पर नजर बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः 'बिहार सरकार 25 साल में भी 10.5 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा पूरा नहीं कर पाएगी' -सुशील मोदी
भाई वीरेंद्र का बीजेपी पर आरोप बीजेपी देश को पूंजीपतियों के हाथ बेच रही हैःभाई वीरेन्द्र ने बेरोजगारी महंगाई और गरीबी के मुद्दे को लेकर केंद्र की बीजेपी की सरकार पर जमकर हमला बोला. भाई वीरेन्द्र ने बीजेपी और उनके नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह देश के खजानों को मोहम्मद गजनी ने लूटा था, ठीक उसी तरह बीजेपी वाले भी देश को पूंजीपतियों के हाथों बेच रहे हैं. इससे देश में साइलेंट आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. हमलोग विभिन्न दलों के लोगों को एक मंच पर लाने की मुहिम चल रहे हैं. जिस दिन सभी विपक्ष एक मंच पर आ जाएंगे. उस दिन पूरे भारत से बीजेपी को मुक्त बना दिया जाएगा.
पीके और सुशील मोदी बिजनेसमैनःभाई वीरेंद्र ने प्रशांत किशोर और सुशील मोदी पर व्यंग करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर पॉलिटिकल आदमी नहीं हैं, बल्कि वह बिजनेसमैन हैं. वह कभी यहां तो कभी बंगाल में अपना व्यापार करते रहते हैं. बिहार और देश में प्रशांत किशोर का कोई वजूद ही नहीं है. हमलोग ऐसे लोगों की बातों को गौर भी नहीं करते हैं. इतना ही नहीं भाई विरेन्द्र ने सुशील कुमार मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी बीजेपी शीर्ष नेताओं को खुश करने के लिए कुछ भी अलबल बोलते रहते हैं. अगर वो इस तरह की कुछ बातें नहीं बोलेंगे तो बीजेपी उनको बाहर कर कर देगी.
बिहार में बढ़ते आपराध के पीछे बीजेपीः मीडिया कर्मियों ने बिहार में बढ़ते अपराध पर सवाल किया तो आरजेडी प्रवक्ता ने बढ़ते अपराध के ग्राफ के पीछे बीजेपी का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी साजिश के तहत आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवा रही है. इस पर मौजूदा सरकार की इन लोगों पर नजर बनी हुई है. वहीं जब बिहार के दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि गोपालगंज और मोकामा दोनों सीटों पर महागठबंधन की भारी मतों से जीत होने वाली है. मोकामा में बीजेपी की जमानत भी जब्च हो जाएगी. इधर, चिराग पासवान को बीजेपी की बी टीम कहे जाने की बात जब भाई विरेंद्र से की तो उन्होंने इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोलने का हवाला देते हुए कहा जिनके पिता की मूर्ति उनके सरकारी आवास से तोड़ कर सड़क पर फेंकवाने का काम बीजेपी वालों ने किया और बाप की हत्या पर कुछ भी बन जाने की सोच रखते हैं, तो इस पर हम कुछ नहीं कहेंगे.
"बिहार में बीजेपी साजिश के तहत आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवा रही है. इस पर मौजूदा सरकार की इन लोगों पर नजर बनी हुई है. जिस तरह देश के खजानों को मोहम्मद गजनी ने लूटा था, ठीक उसी तरह बीजेपी वाले भी देश को पूंजीपतियों के हाथों बेच रहे हैं. इससे देश में साइलेंट आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. हमलोग विभिन्न दलों के लोगों को एक मंच पर लाने की मुहिम चल रहे हैं"-भाई विरेन्द्र, बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति सह आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता