भोजपुर: जिले में मंगलवार को भैया दूज का त्योहार पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. जहां बहनों ने अपने भाई के दीर्घायु होने की मंगलकामना की.
भोजपुर : धूमधाम से मनाया गया भैया दूज, बहनों ने की भाइयों के दीर्घायु की कामना - भोजपुर में भैया दूज
भैया दूज के अवसर पर बहनें अपने जीभ पर कांटा चुभाकर अपने भाई के ऊपर आने वाले हर विघ्न को स्वयं ग्रहण करती हैं और उनके सुखमय जीवन की कामना करती हैं.
भाइयों के लिए की जाती हैं कामनाएं
मौके पर बहनों ने गोबर का घर बनाकर उसकी पूजा-अर्चना की और उसमें रखे मिठाई को प्रसाद के रूप में अपने भाई को खिलाया. इसके अलावा चने को भी कूटकर उन्होंने अपने भाई को खिलाया. इसके साथ बहनों ने अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी. महिलाओं का कहना है कि बहनें अपने जीभ पर कांटा चुभाकर अपने भाई के ऊपर आने वाले हर विघ्न को स्वयं ग्रहण करती हैं और उनके सुखमय जीवन की कामना करती हैं.
पूरे जिले में मनाया गया भाई दूज
जिले के कोइलवर, सन्देश, बड़हरा, बिहियां, शाहपुर, पिरो, तरारी, पिरो, जगदीशपुर, उदवंतनगर, चरपोखरी, गड़हनी, सहार आदि इलाकों में भैया दूज का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया.