बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: भोजपुर में देवी जागरण के नाम पर रात भर बार बालाओं ने लगाए ठुमके - Bhojpur News

नवमी के मौके पर भोजपुर जिले में कई जगहों पर रात भर बार बालाओं का डांस चला. लोग आस्था को ताक पर रखर रातभर भोजपुर गानों पर बार बालाओं के ठुमके का आनंद लेते रहे. डांस देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुर में बार बालाओं का डांस
भोजपुर में बार बालाओं का डांस

By

Published : Oct 15, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Oct 15, 2021, 11:06 AM IST

भोजपुर:बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले में दुर्गा पूजा के नवमी के मौके पर कई पूजा पंडालों में रात भर बार बालाओं का डांस हुआ. जागरण के नाम पर रात भर भोजपुरी फूहड़ गानों पर अश्लील डांस होता रहा. पूजा समिति से लेकर आम लोग तक इसमें शामिल हुए. जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में नवमी के मौके पर नर्तकियों का प्रोग्राम रखा गया था. जिसे देखने के लिये काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.

ये भी पढ़ें:बाढ़ की मार से टूटा बिहार की उम्मीदों का आधार.. 2021 में जल प्रलय ने सबकुछ लूट लिया

दुर्गा पूजा के मौके पर हुए इस प्रोग्राम का नाम तो देवी जागरण रखा गया था, लेकिन जागरण सिर्फ बहाना था. रातभर यहां भोजपुरी गानों पर बार बालाएं ठुमके लगाती रही. इस दौरान पूजा पंडाल में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी, लेकिन इसके बाद भी बार बालाओं का नाच और भोजपुरी गाना बजता रहा. लोग रातभर इस डांस कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहे. पूजा कमेटी के सदस्य अपने हाथ में लाठी डंडे लेकर भीड़ को काबू करने में लगे हुए थे. बावजूद इसके भीड़ बेकाबू होती दिखाई दे रही थी.

देखें वीडियो

देवी जागरण के नाम पर रात भर पंडालों में अश्लील डांस चलता रहा. जिले के कोइलवर थाना ही नहीं बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा में भी दुर्गा पूजा पंडाल में अश्लीलता परोसी जा रही थी. इसी परिसर में दुर्गा पंडाल भी लगा था, लेकिन इसके बाद भी वहां रात भर डांस कार्यक्रम चलता रहा. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की अनदेखी करते हुए कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें:अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल, शिकायत पर पुलिस ने नहीं की थी सुनवाई

Last Updated : Oct 15, 2021, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details