भोजपुर: बैंक प्रबंधक से मारपीट मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इससे नाराज सैंकड़ो बैंककर्मियों ने सड़कों पर उतरकर कैंडल मार्च निकाला और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मियों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.
बैंक प्रबंधक मारपीट मामला: सड़कों पर उतरे सैंकड़ों बैंककर्मी, अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी - फतेहपुर
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर की पिटाई का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने कारण बांकि के बैंककर्मियों में रोष है.
बैंक को बंद करने की चेतावनी
कर्मियों ने कहा की प्रबंधक को बेवजह पीटा गया है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी. अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी तो बैंकों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
बीते दिनों बघड़ा टोला गांव निवासी एक व्यक्ति का लोन का आवेदन आरा से फतेहपुर ब्रांच में आया था. आवेदन में तकनीकी त्रुटि होने के कारण बैंक मैनेजर ने आवेदन लौटा दिया. जिसके बाद गुरुवार शाम लोन नहीं देने से नाराज आरोपी ने बैंक मैनेजर मनोज कुमार की पिटाई कर दी. मारपीट में मैनेजर का सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थीं. मैनेजर के बयान पर सिकरहट्टा थाना में एक नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज है.