भोजपुर:7 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 10 नवंबर को होगी. चुनाव परिणाम दोपहर के बाद आने की संभावना है. भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा का चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशी और समर्थकों की ओर से विजयी जुलूस निकालने, नारेबाजी करने के साथ आतिशबाजी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट तैनात
इस प्रतिबंध का पालन करने के लिए पूरे शहर समेत जिले के बड़े-बड़े चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट तैनात करने के साथ पुलिस और खुफिया एजेंसी को अलर्ट कर दिया गया है. किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं करने की स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया गया है.