भोजपुर:जिले में वसंत पंचमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. भारी संख्या में लोगों ने इस जुलूस में हिस्सा लिया. वहीं, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
भोजपुर: वसंत पंचमी के मौके पर बजरंग दल ने निकाला अखाड़ा जुलूस, शहर भर में घुमाया - Strong security arrangements during the procession in Bhojpur
बजरंग दल के संयोजक रौशन ने बताया कि अखड़ा जुलूस की तैयारियां कई महीनों पूर्व से की जा रही थी. इस जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से शहर भर में निकला गया. वहीं, जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों और मीडिया को भी धन्यवाद दिया.
इसके अलावे कोइलवर में भी जुलूस के दौरान शोभा यात्रा भी निकाल गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु, बच्चे, बूढ़े और युवा शामिल थे. गाजे बाजे के साथ ये शोभा यात्रा शहर के वार्ड नंबर 2 से निकलकर कोइलवर चौक होते हुए, थाना मोड़, कपिल देव चौक होते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया. शोभायात्रा में आयोध्या के राम मंदिर का दृश्य लोगों को खूब भाया.
कई महीने से की जा रही थी तैयारी
इस मौके पर बजरंग दल के संयोजक रौशन ने बताया कि अखाड़ा जुलूस की तैयारियां कई महीनों पूर्व से की जा रही थी. इस जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से शहर भर में निकला गया. वहीं, जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों और मीडिया को भी धन्यवाद दिया.