भोजपुर:जिले में एक एएसआई कोरिश्वत लेने के मामले में एसपी के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामला भोजपुर के पिरो थाना का है. गिरफ्तार एसआई का नाम कृपा नारायण झा है. जो पिरो थाना में पदस्थापित थे.
ये भी पढ़ें...कटिहार में पपीता की खेती से किसानों की बढ़ी आमदनी, पारंपरिक खेती से 5 गुना ज्यादा मुनाफा
क्या था मामला
मामले के बारे में बताया गया कि पिरो थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में एक ही समाज के दो गुटों में झड़प हुई थी. जिसमें दोनों तरफ से केस हुआ था. आरोपियों द्वारा केस में जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी. जिस पर कोर्ट ने डायरी मांगी थी. राजपुर निवासी सुशील कुमार डायरी में मदद के लिए आईओ एएसआई कृपा नारायण झा से मिला था. जिसमें एएसआई के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी.
ये भी पढ़ें...पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत
रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई गिरफ्तार
30 हजार रिश्वत देते हुए आरोपी के द्वारा वीडियो बनाकर हर किशोर राय को भेज दिया गया था. जिसके बाद एसपी के द्वारा एफआईआर दर्ज कराते हुए एएसआई को जेल भेजने की कार्यवाही की गई. रिश्वतखोर एएसआई को जल्दी बर्खास्त कर दिया जाएगा.
'रिश्वत लेते हुए एएसआई का वीडियो मिला है. गिरफ्तार एसआई का मुकदमा निगरानी कोर्ट पटना में चलने वाला है. अभी फिलहाल फुलवारी शरीफ पटना के जेल में गिरफ्तार एएसआई को रखा गया है. मामले में अशोक चौधरी जो पीरथाना के अध्यक्ष हैं, उनके बयान पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पकड़े गए एएसआई के पास कोई राशि बरामद नहीं हुई है'.-हर किशोर राय, एसपी