बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा के युवक की गुड़गांव-सड़क हादसे में मौत, पसरा मातम - आरा समाचार

जिले के रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. 21 अक्टूबर को गुड़गांव में सड़क हादसा हुआ था. वहीं मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

arrah young man died in delhi road
युवक की मौत

By

Published : Oct 28, 2020, 8:12 AM IST

आरा: गुडगांव में पिछले 21 अक्टूबर को एक बाइक दुर्घटना में मांझी का युवक जख्मी हो गया. था. वहीं मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. शव दिल्ली से एंबुलेंस के माध्यम से मांझी लाया गया, जहां शव के पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

युवक की मौत
इस घटना में मृतक की पहचान थाना बाजार निवासी और आरा मिल संचालक त्रिभुवन प्रसाद के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है. वह दिल्ली में इंजीनियरिंग करने के बाद प्राइवेट जॉब करता था, जहां ड्यूटी जाने के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया.

परिजनों के बीच पसरा मातम
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. मृतक अपने पांच भाइयों में दूसरे नम्बर पर था. इस घटना के बाद मृतक के मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं मांझी श्मसान घाट पर युवक का शव दाह सम्पन्न किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details