बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी - केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

गुरुवार को आरा में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह सांसद आरके सिंह ने आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर दिया है. मंत्री ने बताया कि भोजपुर से कई लोग झारखंड जाते हैं. जिसके लिए नये ट्रेन की शुरुआत की गई ताकि बिना कोई परेशानी के लोग पहुंच सके. पढ़ें पूरी खबरे..

आरा रांची एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी
आरा रांची एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी

By

Published : Oct 14, 2022, 7:52 AM IST

भोजपुर: बिहार के आरा से रांची के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत (Araah Ranchi Express Train Starts) की गई है. आरा जंक्शन से चलकर रांची के लिए तीन दिन ट्रेन चलेगी. वहीं तीन दिन रांची से चलकर आरा तीन दिन चलेगी. इस ट्रेन के चलने से कई पैसेंजरों को काफी राहत मिलेगी. इसी मौके पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) ने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा आने जाने वाले लोग भोजपुर वासी है. वहीं झारखंड को सुदृढ़ बनाने में भोजपुर वासियों का सबसे बड़ा हाथ है.

ये भी पढे़ं- बेगूसराय गोलीकांड पर बाेले आरके सिंह- जैसा RJD के कार्यकाल में था, वैसा बिहार वापस आ गया

आरा से रांची के लिए ट्रेन की शुरुआत: गुरुवार को आरा जंक्शन पर आज से 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया गया है. जहां केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह ने प्लेटफॉर्म संख्या-4 से विधिवत हरी झंडी दिखाकर शुरुआत किया. इस दौरान आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ को लेकर रेलवे ने विशेष आयोजन किया था. जहां कार्यक्रम में आमलोगों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा आने जाने वाले लोग भोजपुरी है. इन्हीं लोगों ने झारखंड को सुदृढ़ बनाने में भी काफी योगदान दिया है. इसे देखते हुए हमलोगों ने रेलवे विभाग और मंत्री से आरा रांची एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने का मांग किया. इस मांग को विभाग ने हमारी बात मान ली और आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 18639 सप्ताह में तीन दिन चलाने के लिए तैयार हो गई.

ट्रेन के खुलने का समय: आरा से यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं रांची से आरा के लिए सप्ताह में 3 दिन शनिवार, सोमवार और गुरूवार को रात्रि 8.10 में खुलेगी. जिससे बिहार और झारखंड दोनों जगह के लोग काफी लाभान्वित होंगे. वहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक सहित कई लोग भी मौजूद थे.

"झारखंड में सबसे ज्यादा आने जाने वाले लोग भोजपुरी है. इन्हीं लोगों ने झारखंड को सुदृढ़ बनाने में भी काफी योगदान दिया है. इसे देखते हुए हमलोगों ने रेलवे विभाग और मंत्री से आरा रांची एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने का मांग किया. इस मांग को विभाग ने हमारी बात मान ली और आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 18639 सप्ताह में तीन दिन चलाने के लिए तैयार हो गई." - आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढे़ं-बेगूसराय गोलीकांड पर बाेले आरके सिंह- जैसा RJD के कार्यकाल में था, वैसा बिहार वापस आ गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details