भोजपुर:रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia Ukraine Conflict) में बिहार के आरा का एक मेडिकल का छात्र भी फंसा हुआ है. जिसकी सलामती के लिए परिजन काफी चिंतित हैं. परिजनों के मुताबिक, यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गया छात्र कृष्णपाल दुर्घध्वज सिंह (Krishnapal Durghadhwaj Singh Trapped In Ukraine) इस समय यूक्रेन के लविव शहर में फंसा हुआ है. कृष्णपाल सिंह उर्फ दुर्गध्वज सिंह यूक्रेन के नेशनल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में पढ़ते हैं. यूक्रेन पर हमले को लेकर परिजन लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय दूतावास से अपने बेटे को सकुशल भारत वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें -'हम डर के साये में जी रहे हैं.. हमें यूक्रेन से निकालो सरकार, 1 मिनट भी एक दिन के बराबर'
यूक्रेन में फंसे कृष्णपाल दुर्गध्वज सिंह के परिजनों ने बताया कि वो अभी यूक्रेन के लविव सिटी में नेशनल मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हैं. जहां युद्ध को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं. उनके ऑफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी ने भी जल्द से जल्द देश से जाने के लिए कह दिया है. वहीं मेडिकल स्टूडेंट लगातार अपने परिवार वालों से संपर्क कर रहे हैं.
कृष्णपाल सिंह ने वहां के हालात को बयां करते हुए परिवार वालों को बताया है कि यूक्रेन में स्थिति दिन-प्रतिदिन और खराब होती जा रही है. उनके साथ बिहार समेत पूरे भारत के अलग-अलग जगहों के करीब पांच सौ लोग फंसे हुए हैं. युद्ध की वजह से एटीएम में पैसा निकालने के लिए लंबी लाइन लगाकर रुपये इकट्ठे किए जा रहे हैं. खाने-पीने के सामानों की भी काफी किल्लत हो गई है और सभी लोग राशन और पैसा जमा करने में लगे हुए हैं. ताकि कब कैसी परिस्थिति हो जाए, यह कोई नहीं बता सकता.