आराःबिहार के आरा में ऑटो में बैठे एक युवक को अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने 23 अगस्त को गोली मार जख्मी कर दिया था. पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल आरा में कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढे़ंःBhojpur Crime: आरा में मनचलों ने 9वीं क्लास की छात्रा को मारी गोली, कल दी गई थी धमकी
युवक गोली लगने से हुआ था जख्मीःबता दें कि 23 अगस्त की रात नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में बड़हरा थाना क्षेत्र के देवरथ गांव निवासी देवेंद्र राम के 19 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया था. कल गुरुवार को इलाज के क्रम में पटना के अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतक इंटर का छात्र था. जो गांव में ही रह कर पढ़ाई करता था.
दोस्तों के साथ उनके रूम पर गया था रौशनः मृतक के भाई ने बताया कि रौशन कुमार के दोस्त मोहित कुमार के पुत्र का इलाज आरा में चल रहा था. उसको रौशन खाना देने गया था, खाना देने के बाद ऑटो से चार लड़के मौलाबाग अपने मित्र के रूम पर रात में ठहरने के लिए जा रहे थे. जैसे ही मौलाबाग में उसके दोस्त के रूम के पास ऑटो रुका. उसी समय पीछे से आ रहे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रौशन को गोली मार दी. घटना के बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
"हमलोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. मेरे बेटे को किसने और क्यों गोली मारी ये समझ से परे है. हमें बिल्कुल जानकारी नहीं है कि इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया है"-मृतक के पिता
'आवेदन मिलने पर होगी जांच': वहीं, बड़हरा थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि देवरथ गांव निवासी रौशन कुमार को बुधवार की रात नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारी गई थी. जिसकी पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मृतक के परिवार के तरफ से अभी किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद घटना की जांच की जाएगी.