आरा:बिहार के आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती की हत्या (Arrah Double Murder) की गुत्थी सुलझाने के लिए स्पेशल टीम जांच में जुटी हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्हें हत्याकांड से जुड़ा अहम सुराग मिला है. जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमे एक संदिग्ध दिखा है. पुलिस को अब उसकी तलाश है.
ये भी पढ़ें: Double Murder in Arrah: आरा में डबल मर्डर से सनसनी, घर के अंदर मिला रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति का शव
रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती के हत्यारों का सुराग मिला:इससे पहले मंगलवार को तीन सदस्यीय एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम ने की कार्रवाई की. टीम ने घर के अंदर से फिंगर प्रिंट समेट ब्लड सैंपल इकट्ठा किया. हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को कमरे की दीवारों पर खून के धब्बे मिले थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या से पहले रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती और कातिल के बीच हाथापाई हुई होगी, ऐसा लगता है कि कातिल ने दंपती को तड़पा-तड़पाकर मारा होगा.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध:रिटायर्ड प्रोफेसर हत्याकांड में आरा एसपी प्रमोद कुमार ने एक स्पेशल टीम बनाई है. मंगलवार को इस टीम ने सबूतों के आधार पर पटना में छापेमारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी में एक संदिग्ध भी दिखा है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.
नौकर से पूछताछ जारी: पुलिस इस मामले में घरेलू नौकरों से भी पूछताछ कर रही है. बता दें कि दोनों दंपती घर में अकेले रहते थे. दंपति की तीन बेटियां है. तीनों की शादी हो चुकी है. जिनमें से एक महाराष्ट्र, एक पुणे और एक उत्तरप्रदेश के लखनऊ में रहती है. फिलहाल, मंगलवार को एक बेटी के आरा पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती की हत्या: सोमवार की देर शाम आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में रिटायर्ड प्रोफेसर महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह की हत्या कर दी गई थी. मृत दंपती के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है शातिर हत्यारों ने पहले उनके सर पर किसी चीज से वार किया है और फिर उन्हें धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. मृतक रिटायर्ड प्रोफेसर 70 वर्षीय महेंद्र सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के डीन भी रह चुके थे, जबकि उनकी पत्नी 65 वर्षीय पुष्पा सिंह महिला कॉलेज में साइकोलॉजी की रिटायर्ड प्रोफेसर हैं. मृतक मूल रूप से रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अग्नि गांव के निवासी थे. पिछले कई वर्षों से बुजुर्ग दंपति रिटायरमेंट के बाद आरा शहर के कतीरा स्थित अपने मकान में अकेले ही रहते थे.