भोजपुरः जिले में एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. जहां छुट्टी पर घर आए आर्मी के जवान की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
भोजपुरः साइड लेने के लिए हॉर्न बजाने पर बारात ने आर्मी जवान को पीटा, सदर अस्पताल में भर्ती - Army soldier in Bhojpur
छुट्टी में घर आए आर्मी के जवान गांव में ही भोज खाकर घर लौट रहे थे. इस दौरान उनका सामना एक बारात से हो गया. साइड लेने के लिए उन्होंने हॉर्न बजाई और विवाद हो गया.
हॉर्न बजाने पर विवाद
जानकारी के अनुसार छुट्टी पर घर आए जवान बीती रात में गांव में ही भोज खाकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में सड़क पर एक बारात से उसका सामना हो गया. हॉर्न बजाकर उसने साइड मांगी. जिसके बाद बाराती सहित गांव के कुछ लोग उसपर टूट पड़े.
जवान महाराष्ट्र में है तैनात
सदर अस्पताल के डॉक्टर कृपा शंकर चौबे ने कहा कि पीड़ित का इजाल चल रहा है. इंज्यूरी रिपोर्ट संबंधित थाने को सौंप दी जाएगी. बता दें कि पीड़ित जवान प्रकाश यादव महाराष्ट्र के अहमद नदर में पदस्थापित हैं.