भोजपुरःबिहार के भोजपुर में जमीन विवाद में एक रिटायर्ड फौजी की पीट-पीटकर कर हत्या(Army Jawan Beaten To Death In Bhojpur) कर दी गई है. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र (Jagdishpur Police Station) की है. घटना के बाद से ही मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट के आरोपी एक पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें-नवादा में कैदी का उत्पात, जेल कर्मी की काटी अंगुली
महादलित टोले में जमकर चले लाठी डंडेःदरअसल सोमवार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 महादलित टोले में दो पक्षों में पूर्व के जमीन विवाद ने तूल पकड़ लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे. जिसमें के एक फौजी की मौत हो गई. वहीं, दूसरे पक्ष के दो लोग भी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की गश्ती टीम मौके पर पहुंची तब स्थिति नियंत्रण में आई. मृतक की पहचान वार्ड नंबर 18 निवासी स्व.भोंदिल राम के 65 वर्षीय पुत्र दीनानाथ राम के रूप में हुई है. जबकि दूसरे पक्ष के घायलों में उसी मोहल्ले के स्वर्गीय गुलाब राम के पुत्र 50 वर्षीय राजेद्र प्रसाद व राम जी राम के 18 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार शामिल है.
"सोमवार की सुबह से ही जमीन का विवाद चल रहा था. रात को मामला काफी बढ़ गया. उसी बीच दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलाने लगे. इसमें दीनानाथ राम की मौत हो गई. उधर से भी लोग घायल हुए हैं, थाने में मामला दर्ज कराया गया है"- मृतक के परिजन